छापेमारी के दौरान 40 कैन से 1400 लीटर नजायज अल्कोहल बरामद की गई
एक्साइज विभाग और पुलिस प्रशासन के दुआरा मिलकर की गई छापेमारी के दौरान बटाला के नई आबादी इलाके में एक नई बन रही कोठी के अंदर से 40 कैन अल्कोहल के बरामद किया जो के 1400 लीटर के करीब बनती है छापेमारी के दौरान मौके से एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है,,,,पुलिस के दुआरा केस दर्ज करते हुए आगे की करवाई शुरू कर दी गई है वही ठेकेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया के मुखबिर खास की इतलाह पर एक्साइज विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया और बटाला के कस्बा नई आबादी में नई बन रही एक कोठी में छापेमारी की गई तो वहां से 40 कैन नजायज अल्कोहल के बरामद किए गए जिनमे 1400 लीटर के करीब अल्कोहल है ,,,उनका कहना था के इस अल्कोहल से 16 हजार के करीब जहरीली शराब तैयार की जा सकती है वही उनका कहना था के मौके से जिस महिला और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इन पर पहले से ही छे के करीब नजायज शराब बेचने के केस दर्ज है ,,,,वही पकड़ी गई महिला ने खुद माना के वह पिछले कई सालों से नजायज शराब बेचने का धंधा करती आ रही है
See Video: