मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर सेफ हाउस से परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित स्वामी चिदानंद मुनि महाराज
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर सेफ हाउस से परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के 69वें जन्मोत्सव दिवस पर आयोजित वेबीनार में वर्चुअल प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर सेफ हाउस से परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के 69वें जन्मोत्सव दिवस पर आयोजित वेबीनार में वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई देते हुए उनके द्वारा विश्व हित में किए जा रहे कार्यों हेतु शुभकामना दी।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि परमार्थ निकेतन द्वारा सिर्फ़ ऋषिकेश ही नहीं बल्कि देश और विश्व स्तर पर सेवा का कार्य लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने परमार्थ निकेतन द्वारा 70 हज़ार पेड़ों के वृक्षारोपण की पहल के लिए परमार्थ के परमाध्यक्ष श्री चिदानंद मुनि जी का आभार प्रकट करते हुए उनकी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में परमार्थ निकेतन द्वारा समाज सेवा का अभिनव कार्य किया गया है जिसके लिए परमार्थ निकेतन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इस वेबिनार में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य के अलावा गणमान्य लोगों ने वर्चुअल प्रतिभाग किया। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग।
Also See:
- मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए 18 दिवंगत पत्रकारगणों
- Preference to beneficiaries who have booked their appointment online