अमृतसर में 51 श्रद्धालुओं ने हराया कोरोना।
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते अमृतसर से आई एक अच्छी खबर श्री नादेड साहिब से आए श्रद्धालु जिनको श्री गुरु राम दस चेरिटेबल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था उनमे से 51 पेशंट्स को आज डिसचार्ज किया गया गया उनको डिस्चार्ज करते टाइम उनको हार पहना कर इनका सम्मान भी किया गया और उनको गिफ्ट भी दिए गए।
डर ए पी सिंह द्वारा कहा गया कि हॉस्पिटल में टोटल 71 पेशंट एडमिट किए गए थे जो कोरोना पॉजिटिव थे उन में से 51 पेशंट जिनका अब टेस्ट नेगटिव आया है जिनको उनके घरों में वापिस भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि 13 पेशंट जो अंडर प्रॉसेस है और 7 पेशंट पॉजिटिव है उन्होंने बताया कि इनमें से 4 बच्चे थे जिस में से 1 बच्चा गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज शिफ्ट हो गया था कयूकि उसके पेरन्ट्स वही थे जो कोरोना पॉजिटिव थे एस जी पी सी के मेम्बर राजिंदर सिंह मेहता द्वारा कहा गया कि जो हजूर साहिब से आए श्रद्धालुओं के केस पॉजिटिव आए थे उनमें से 71 श्रद्धालुओं को गुरु रामदास हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था जिसमे से 51 श्रद्धालु पेशंट जो अब बिल्कुल ठीक है जिनको अब घर वापस भेजा जा रहा है उनके द्वारा कहा गया कि फिलहाल जितने भी पेशंट है उनका अच्छे तरिके से ध्यान रखा गया है फिर भी अगर किसी श्रद्धालु के रहने में कोई प्रॉब्लम आई हो तो वह श्रद्धालुओं से थ दिल से माफी भी मांगते है।
Also See:
- सरबत दा भला ट्रस्ट ने प्रवासी मज़दूरों के लिए अमृतसर प्रशाशन को दिए 10 हज़ार मास्क।
- कुदरत का करिश्मा कोरोना पीडतो के साथ रहा 5 साल का बच्चा फिर आया नेगेटिव।
- मेडिकल स्टुडेंट्स ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदशन।
- कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा पहुंचे गुरदासपुर।
- गुरदासपुर में 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतरे।