पुंछ, लोरन में बिजली के शार्टसर्किट से लोरन में एक मकान जल कर राख
पुंछ। वीरवार देर शाम को पुंछ जिले की मंडी तैहसील के गांव लोरन मोहल्ला तांत्रेयां में बिजली का शार्ट सर्किट हो जाने से टीन और लकड़ी का बना एक मकान पूरी तरह जल कर राख हो गया। इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ परन्तू मकान में रखा लाखों रूपय का सामान भी राख हो गया। मकान में लगी आग पर आस पार के लोगों और अचानक शुरू हुई बारिश ने बुझाने में साथ दिया।क्योंकि क्षेत्र में फायर ब्रिगेड का कोई प्रबंध नहीं है। फायर ब्रिगेड आग लगने के घटना स्थल से करीब 15 किलो मीटर दूर तैहसील मुख्यालय मंडी में होने के कारण आग लगने की घटना के कई घंटों तक मोके पर नहीं पहुंच पाती है। प्राप्ज जानकारी के अनुसार आज देर शाम लोरन निवासी अली मोहम्मद के मकान के उपरी हिस्से में बिजली का शार्ट सर्किट हो जाने से भंयकर आग लग गई जिसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोगों ने मकान में मोजूद लोगों को बाहर निकाला और उसके बाद आग बुझाने का अभियान चलाया परन्तू तब तक मकान पूरी तरह जल गया।