कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, कहा- जिसे चाहो उसे CM बनाओ
इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, आगे की राजनीति में मेरा विकल्प खुला
Punjab CM Captain Amarinder Singh Resign
चंडीगढ़। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरा इस्तीफा देने का फैसला आज सुबह हो गया था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।
उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आगे की राजनीति का मेरा विकल्प खुला हुआ है। मैं वक्त आने पर उस विकल्प का चयन करूंगा। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे सीएलपी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
बता दें कि आज शाम (शनिवार) कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक अब से कुछ देर बाद चंडीगढ़ में होगी। बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के अलावा अजय माकन और हरीश चौधरी को आलाकमान ने चंडीगढ़ भेजा है।
इस बैठक में कांग्रेस के अलगे मुख्यमंत्री का नाम तय होना संभावित है! इससे पहले ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
Also Read:
- पंजाब पुलिस ने अमेरिका स्थित संगठन एसएफजे द्वारा स्थापित एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जिसे भारत सरकार द्वारा ‘गैरकानूनी’ घोषित किया गया था
- Punjab Police busts a module established by SFJ, a US based organization, declared ‘unlawful’ by the Indian government.
- मंत्रीमंडल द्वारा खरीफ मार्किटिंग सीजन 2021-22 के लिए पंजाब कस्टम मिलिंग नीति को मंजूरी, धान के खरीद प्रबंधों को स्वीकृति
- Punjab Cm Announces Free Health Insurance Cover For 15 Lakh Families Left Out Of Ayushman/Sarbat Sehat Scheme
- हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति एसवीएसयू श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवा वर्ग अपना कौशल इतना विकसित करें कि वे नौकरी देने वाले बने
- Punjab Govt To Cut Down Time For Filing Objections Under Svamitva Scheme For Effective Mission Lal Lakir Implementation
- Punjab Custom Milling Policy For Kharif 2021-22 Okayed, Paddy Procurement Arrangements Approved By Cabinet