पुंछ लाकडाउन का उलंघन करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुंछ लाकडाउन का उलंघन करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, बेवजहा घूम रहे कई लोगों को पुलिस ने बीच सड़क में गोल दायरों में बिठा कर सामाजिक दूर का पाठ पढ़ाया
पुंछ। वीरवार को देश के अन्य भागों की ही तरह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोधी के आहवान पर पुंछ जिले में भी लाकडाउन पूरी तरह जारी रहा।इस दोरान सरकारी आदेश को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जहां प्रशासन एंव पुलिस की तरफ से कड़े कदम उठाए गए थे। मुख्य रास्तों,सड़कों एंव गलियों में कांटीली तारे बिछा कर लोगों को घरों के अंदर रखने का प्रयास किया गया।वहीं पुलिस की तरफ से सरकारी आदेश का उलंघन करते हुए पाए गए चार लोगों जिन्होने अपनी दुकानें खोल रखी थी उनके खिलाफ कारवाही करते हुए पुंछ थाने में ऐसे चार लोगों के खिलाफ एफ आई आर नम्बर 54/2020 दर्ज कर सी आर पी सी की धारा 188में मामला दर्ज लिया गया है।वहीं लाकडाउन के दोरान पुलिस ने बेवजहा घूमते हुए दर्जन भर लोगों को नाखांवाले चोराहे पर रोका।जहां पर चूने से गोल दायरे बना कर काफी समय तक उनके बीच बिठाए रखा और फिर उन्हे सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ाते हुए दोबारा से इस प्रकार लाकडाउन का उलंघन बाहर ने घूमने के निर्देश देते हुए घरों को भेज दिया।
Also See: ट्रक में 20 से 25 लोग सवार जिनको मेडिकल जांच के लिए घगवाल अस्पताल भेजा गया।