डीजीपी द्वारा कोविड-19 के मरीज़ों को क्वारंटाईन करने के लिए पुलिस लाईनज़ में विशेष अस्पताल तैयार करने की नवीन पहलकदमी के लिए रोपड़ पुलिस की सराहना
चंडीगढ़, 11 अप्रैल
रोज़ाना की ड्यूटी से अलग रूपनगर पुलिस ने एक नवीन पहलकदमी करते हुये कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ज़रूरी क्वारंटाईन सहूलतें मुहैया करवाने के मद्देनजऱ पुलिस लाईनों में अपने एक विंग को अस्पताल में तबदील करके एक मिसाल कायम की है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय इस जगह में 9 बिस्तरे हैं परन्तु ज़रूरत पडऩे और इनको बढ़ा कर 18 किया जा सकता है। अस्पताल कोविड 19 पॉजिटिव मरीज़ों को पूरी तरह आईसोलेशन में रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस कर्मियों के बच्चे जो एमबीबीएस और नर्सिंग कोर्सों की पढ़ाई कर रहे हैं ने, इस विशेष अस्पताल में काम करने के लिए इच्छा अभिव्यक्त की है।
डीजीपी ने रूपनगर पुलिस की तरफ से भयानक कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजऱ लोगों को जागरूक करने, कानून तोडऩे वालों की जांच करने और ज़रूरतमंदों तक ज़रूरी वस्तुएँ पहुँचाने के सम्बन्ध में किये जा रहे शानदार कामों की सराहना की।
गुप्ता ने बताया कि पुलिस लाईनज़ में तैनात पुलिस मुलाजिमों की देखभाल के लिए डाक्टर और पैरा मैडीकल स्टाफ 24 घंटे काम कर रहे हैं। इस दौरान रोपड़ के एसएसपी स्वप्न शर्मा ने डीजीपी को रोपड़ जिले में पुलिस के 700 जवानों की तरफ से नाकों, थानों और गश्त करने के कामों से अवगत कराया। यह अपने आप में मिसाल है क्योंकि उनकी ड्यूटी का समय 14 -16 घंटों तक हो गया है और इन पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते, डाक्टरों की एक टीम उनके क्षेत्र में और उनके कार्यालयों में बाकायदा जांच करती रहती है। मैडीकल टीम के पास ज़रूरी डाक्टरी उपकरणों से लैस एक एम्बुलेंस भी है।
एसएसपी ने आगे कहा कि एसएसपी, डीएसपीज़ और सभी थानों के कार्यालयों में सैनीटाईजेशन रूम स्थापित किये गए हैं जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि इन कार्यालयों में दाखि़ल होने वाला हर व्यक्ति ज़रूरी स्वास्थ्य सावधानियों की पालना करे। इसके अलावा पुलिस मुलाजिमों के लिए संतुलित और पौष्टिक ख़ुराक तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस को विटामिन बी और सी समेत सभी सप्लीमैंटस की एक महीने तक की सप्लाई दी गई है।