फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बनेगा 200 बेड का एमसीएच ब्लॉक
फरीदाबाद में सिविल अस्पताल में होगा 200 बिस्तरों वाला एमसीएच ब्लॉक (Faridabad to have 200 bedded MCH Block at Civil Hospital)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसी दिशा में कार्य करते हुए उन्होंने फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में 200 बिस्तरों वाले ‘ मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) ब्लॉक ’ के निर्माण को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति प्रदान की है।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए 200 बिस्तरों वाले अतिरिक्त ‘ मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) ब्लॉक ’ के निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त ब्लॉक के अलावा एनएचएम के तहत राज्य के छह जिलों में एमसीएच विंग की स्थापना को मंजूरी दी गई है। साथ ही, जिला सिविल अस्पतालों अर्थात पंचकूला, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद और पलवल में पांच एमसीएच ब्लॉकों की स्थापना प्रक्रिया में है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज नलहड़ में एक एमसीएच ब्लॉक की स्थापना की जा रही है।
Also See: