पहली बार जुम्मे के दिन मसजिदों पर लटक रहे ताले।
पहली बार जुम्मे के दिन मसजिदों पर लटक रहे ताले, लोगों ने घरों में अता की जुम्मे की निमाज
पुंछ। शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) की दैहशत और लाकडाउन के कारण पहली बार जिले में जुम्में के दिन सभी मसजिदों के मुख्यद्धार पर ताले लटकते रहे और कोई भी सामूहिक निमाज का आयोजन नहीं किया गया। जिसके चलते अधिकतर लोगों ने अपने अपने घरों पर ही जुम्में की निमाज अता की। इस दोरान जामा मसजिद पुंछ के इमाम एंव खतीब सहित तीन लोगों ने ही मसजिद में जुम्मे की निमाज अदा की।
इन लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने और सभी लोगों को उस से बचाए रखने के लिए लगाए गए लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए पहले से ही जम्में की सामूहिक निमाजों को स्थागित कर दिया गया था। जिसके चलते कल रात और आज सुबह सभी मसजिदों से लाउड स्पीकरो पर इस बात का एलान किया गया था कि किसी भी मसजिद में जुम्मे की सामूहिक निमाज अता नहीं की जाएगी और सभी लोगों से आग्रह किया जाता है कि वह अपने अपने घरों पर ही निमाज अता करें। ऐसा निर्णय इस लिए किया गया है ताकि कोरोना वासरय जैसी माहामारी हमारे इस क्षेत्र में न फैले।
Also See: पुंछ लाकडाउन का उलंघन करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज