सुरनकोट पुलिस ने जम्मू से एक निजी एम्बुलैंस में झूठे शव के साथ आ रहे पांच लोगों को दबोचा
सुरनकोट पुलिस ने जम्मू से एक निजी एम्बुलैंस में झूठे शव के साथ आ रहे पांच लोगों को दबोचा, थाने में मामला दर्ज किया
पुंछ। कल देर शाम को सुरनकोट पुलिस ने लाकडाउन और वाहनों की आवाजाही बंद होने के दोरान एक निजी एम्बुलैंस से झूठे शव के साथ जम्मू से आ रहे पांच लोगों को धर दबोचा और उनके खिलाफ सुरनकोट थाने में एफ आई आर नम्बर 45/2020 दर्ज आर आई पी सी की धारा 420, 269, 188 दर्ज कर उनके खिलाफ कारवाही शुरू कर दी है। सुरनकोट पुलिस ने जम्मू से एक निजी एम्बुलैंस में झूठे शव के साथ आ रहे पांच लोगों को दबोचापुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों ने एम्बुलैंस चालक आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद रजाक निवासी थन्डकोट राजोरी, हाकम दीन पुत्र साहब दीन, मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद युसफ और दो तीमारदार शामिल हैं। एस एस पी पुंछ रमेश अंगराल के अनुसार कल देर शाम लाकडाउन और वाहनों की आवाजाही बंद होने के दोरान पुलिस की तरफ से सुरनकोट के बफलियाज में पुलिस और डाकटरों का नियमित नाका लगा हुआ था जिस दोरान उन्होने एक निजी एम्बुलैंस पी बी 02 सी क्यू6663 को देख कर रोका तो उन्होने जी एम सी जम्मू से बनाया गए हाकम दीन पुत्र साहब दीन का डैथ सार्टिफकेट दिखाया। इस दोरान पुलिस ने हाकम दीन को घायल परन्तू जीवित पाया जिस पर पुलिस ने एम्बुलैंस सहित सभी को थाने ले जा कर पूछछात की तो उन्होने बताया कि हाकम दीन कल सुबह तक जी एम सी जम्मू में भर्ती था जहां उसके साथ दो तीमारदार मोजूद थे। 27 मार्च को मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी सैलां पटियाला पंजाब से जी एम सी उनके पाया आया था और 30 मार्च को हाकमदीन को जी एम सी से डिस्चार्ज करवाने के बाद आज सुबह तक वहीं रहे और आज वह मोहम्मद अशरफ के साहयोग से ही जम्मू से निजी एम्बुलैंस में सवार हो कर अपने सुरनकोट तैहसील के मुगलरोड पर स्थित गांव सैलां के लिए निकले थे। जम्मू से सुरनकोट में बीच सभी नाकों पर वह डैथ सार्टिफकेट और हाकमदीन का झूठा शव दिखा कर आगे निकलते रहे। पुलिस की तरफ से एम्बुलैंस को सीज करने के साथ ही सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है।
Also Read: Eight people discharged from quarantine centers in Doda today