अमृतसर में डी एस पी सुशील कुमार द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च।
पैदल चल कर हर दुकानदार को प्रसाशन द्वारा दी गई हदयतो के बारे में करवया जनु।
कोरोना वायरस के चलते अमृतसर के दुकानदारों को प्रसाशन द्वारा रिलीफ दी गई थी जिसमे पहले सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक का समय दिया गया था जिसके बाद टाइम को बदल कर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय दिया गया इसी के चलते अमृतसर के डी एस पी सुशील कुमार द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें हर इलाके में जाकर दुकानदारों को टाइम बताया गया और प्रसाशन द्वारा दी गई हदयतो के बारे में जनु करवाया गया डी इस पी सुशील कुमार द्वारा कहा गया आज फ्लैग मार्च निकलने का कारण लोगो ओर दुकानदारों को दी गई टाइमिंग ओर हदयतो के बारे में जनु करवाना ताकि सबको पता चल सके कि प्रसाशन द्वारा क्या हदयते दी गई है उन्होंने कहा कि इस मे कुछ दुकाने जो खुली थी उनको समझाया गया ओर वार्निंग भी दी गई उनके द्वारा कहा गया कि शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, बार्बी शॉप्स, ऑटो मोबाइल सेक्टर्स, सेलून, ब्यूटी पार्लर, ये सब बिल्कुल नही खोले जाएंगे उनके द्वारा कहा गया कि समझने के बाद भी अगर कोई कर्फ़्यू की लांघना करता है तो उस पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
Also See:
- सरबत दा भला ट्रस्ट ने प्रवासी मज़दूरों के लिए अमृतसर प्रशाशन को दिए 10 हज़ार मास्क।
- कुदरत का करिश्मा कोरोना पीडतो के साथ रहा 5 साल का बच्चा फिर आया नेगेटिव।
- मेडिकल स्टुडेंट्स ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदशन।
- कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा पहुंचे गुरदासपुर।