साम्बा जिला के घगवाल ट्रामा सेंटर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया।
Samba:– साम्बा जिला के घगवाल ट्रामा सेंटर अस्पताल (Ghagwal Trauma Center Hospital) को कोविड-19 (COVID-19) अस्पताल घोषित किया गया है। वही आज कोविड-19 सस्पेक्टेड के सैंपल कलेक्शन के लिए आज घगवाल में कोविड wisk शुरू किया गया है। वही इस मौके पर डिप्टी कमीशनर सांबा रोहित खजुरिया और सीएमओ साम्बा राजिंद्र समयल तथा डॉक्टरों का स्टाफ भी मौजूद था। डिसी साम्बा रोहित खजुरिया ने बताया कि जो सस्पेक्ट पाया जाए गया। उनके यहां पर सैंपल लेकर जीएमसी जम्मू भेज दिए जाएंगे। वहां से रिपोर्ट आएगी। उसके बाद पता चलेगा कि रिपोर्ट नेक्टीव है या पोस्टिव। उन्होंने बताया कि आज 50 के करीब टेस्ट सैंपल लिए जायेंगे। वही जिला सांबा के जितने भी सस्पेक्टेड मामले होंगे उनके रोजाना सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने के दो ही ढंग हैं एक सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा टेस्टिंग। और सोशल डिस्टेंस बनकर रखें।
Also See:
