JFTU ने आज, यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में अपनी मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
JFTU PROTEST AGAINST THE HIKE IN THEIR MEDICAL INSURANCE
चंडीगढ़, मार्च 12
JFTU ने आज, यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में अपनी मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
उनका कहना था की बीमा कंपनीओ द्वारा अपने सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रुप मेडिक्लेम इन्शुरन्स की बढ़ाई गयी दर्रो को वापिस लिया जाये, क्यूंकि ये सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर एक और बोझ पैदा करेगा। इस संधर्व मे JFTU ने कंपनी के DGM दलीप कुमार बुवा को ज्ञापन सौंपा, और कहा की इस प्रीमियम वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाये।
