जेजेपी ने अब तक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे
जेजेपी ने अब तक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे
दिग्गज किसान नेता जीवराज जाट सहित कई लोगों ने ज्वाइन की जेजेपी
जयपुर/चंडीगढ़, 4 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी हैं। शनिवार को जेजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति के बाद पार्टी ने तीसरी लिस्ट में चार और मजबूत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। जेजेपी ने भादरा विधानसभा क्षेत्र से कार्तिकेय चौधरी, नीमका थाना से रघुवीर सिंह तंवर, बगरू सीट से हरीश डाबी और महवा से डॉ आशुतोष झालानी को टिकट दी हैं। इससे पहले जेजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची में 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
राजस्थान में जननायक जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते निरंतर विभिन्न दलों को छोड़कर नए मजबूत राजनीतिक एवं मौजिज लोगों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला निरंतर जारी है। शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में अजमेर जिले के दिग्गज किसान नेता जीवराज जाट ने जेजेपी ज्वाइन की। जीवराज जन समाज सेवक संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हैं। वे शिवसेना के अजमेर संभाग के प्रभारी भी रह चुके हैं। इससे पहले आरक्षित समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हरिश डाबी ने भी अपने समर्थकों हाजी जमील अहमद, बृजेश डाबी, नोरबर्ट बैनट, रितेश सहित कई लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी ने हरिश डाबी को बगरू सीट से प्रत्याशी बनाया हैं। साथ ही महवा विधानसभा के वैश्य समाज के प्रमुख नेता और भाजपा नेता डॉक्टर आशुतोष भी जेजेपी में शामिल हुए। आशुतोष जेजेपी की तरफ से महवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में शामिल किया।