मिल्कफेड के डायरेक्टर ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या।
जिला खुराक सप्लाई विभाग की टीम के साथ हुए झगड़े के बाद मिल्कफेड के डायरेक्टर ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या।
फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ झगड़ा करने पर पुलिस ने मिल्क फैड के डायरेक्टर और उसके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया, तो उसने घर जा कर जहर निगल की आत्महत्या पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया। वही मृतक के परिवारक सदस्य इंसाफ की अपील करते दिखाई दे रहे है और फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार अलीवाल के पास गांव कादियां राजपूतां के रहने वाले सरवण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जो मिल्क फैड के डायरेक्टर है , मंगलवार सांय अपने बेटे के साथ गुरदासपुर में मीटिंग के बाद वापस घर लौट रहे थे, कि अलीवाल गांव के नजदीक पनग्रेन के स्टोरेज प्वाइंट के पास उनकी कार की टक्कर डीएफएसओ संयोगिता की कार से हो गई, जिससे सरवण सिंह और फूड व सिविल सप्लाई के अधिकारियों के साथ उनका झगड़ा हो गया और मारपीट हो गई। बटाला की डिप्टी फूड एंड सप्लाई अधिकारी संयोगिता ने थाना सदर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर करवाई करते हुए पुलिस के दुआरा सरवण सिंह और उसके बेटे वासी गांव कादियां राजपूतां के तौर पर की गई है और दोनों के खिलाफ धारा 353, 186, 332, 333 व 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया जिसके बाद सरवन सिंह ने दिमागी परेशान के चलते अपने घर पहुंच जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली मृतक सरवण सिंह की पत्नी हरजीत कौर ने बताया, कि उसका पति व बेटा जब घर आए, तो उन्हें चोटें लगी हुईं थीं। पति ने बताया, कि फूड एंड सिविल सप्लाई के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की और धमकियां दी। लोगों के सामने हुई बेइज्जती से वह आहत थे और उन्होंने कमरे के अंदर जा कर जहर निगल लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हरजीत कौर ने न्याय की मांग की है।
वही इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए डी एस पी बलबीर सिंह ने बताया के मृतक सरवन सिंह के परिवारक सदस्यो के बयान दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी गई है जांच में जो कुछ भी सामने आएगा उसके मुताबिक आगे की बनती कानूनी करवाई की जाएगी।
वही जिला खुराक सप्लाई विभाग की उक्त टीम के सदस्यो से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए।
Also See:
- भूसे से लदे ट्रक में लगी आग। ज़िला साम्बा, जम्मू
- पुलिस की मुस्तैदी से 354 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।
- अमृतसर के राम तलाई पहुंचे नवजोत सिंह सिधु।