अमृतसर के राम तलाई पहुंचे नवजोत सिंह सिधु।
अमृतसर के राम तलाई पहुंचे नवजोत सिंह सिधु बोले ईमानदार लोगो को जनता बनाती है लोक सेवा का जरिया।
अमृतसर के राम तलाई चौक में अपने कौंसलर को राशन देने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सबसे ज्यादा मान और संतुष्टि आम जनता ने दी उन्होंने कहा कि हमारी कौनसी-कौनसी के 23 हजार नीले कार्ड पर सरकार ने कनक भेजी थी जिसमें 90 हजार लोग कवर किए गए करीब 8 हजार परिवारों को सरकार ने राशन मुहैया करवाया यह वक्त सरकार को सहयोग करने का था जिसमें सवा लाख से ज्यादा लोगों को हमारी टीम ने जिसमें सोनू, सोढ़ी, गौरव, और संदीप इन लोगों ने अपनी ओर से 10 से 15 लाख रुपए लगाकर लोगों की सेवा में लगाएं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ईमानदार होता है लोग उसको लोक सेवा का जरिया बनाने को तैयार होते हैं उन्होंने कहा कि हमारी ओर से किसी से भी पैसे नहीं लिए गए पैसे सीधा ही राशन की दुकान पर जाते थे और वहीं से सामान पैक हो कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता था उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि एक इलेक्शन 4से 5 करोड़ लगाकर लड़ी जाती है पर मैंने 6 इलेक्शन 50 लाख में लड़े हैं उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने उनसे प्रवासी मजदूरों की लिस्ट मांगी है जो अपने घर जाना चाहते हैं जिसके तहत वह अपने कॉन्सुलर के सहयोग से लिस्ट बनाकर प्रशासन को सौंपेंगे।
Also See:
- भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष द्वार किया गया प्रदशन।
- अमृतसर के राइसनसी एयरपोर्ट पहुंचे एम पी गुरजीत सिंह औजला।