कांग्रेस से परेशान राजस्थान की जनता बदलाव के लिए जेजेपी के साथ आगे बढ़ रही – अजय चौटाला
कांग्रेस से परेशान राजस्थान की जनता बदलाव के लिए जेजेपी के साथ आगे बढ़ रही – अजय चौटाला
चंडीगढ़/जयपुर, 4 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक पार्टी के पांच और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है। शनिवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी पिरथी मील और खाजूवाला से उम्मीदवार सीताराम नायक का नामांकन भरवाया। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास यादव ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी गायत्री कोली ने हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक और दांतारामगढ़ से जेजेपी प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह ने जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला की उपस्थिति में नामांकन पत्र भरा। जेजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन भरने से पहले विशाल जनसभा और रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों की भारी भीड़ शामिल हुई।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता को मौजूदा कांग्रेस राज्य सरकार ने लूटने का किया है। उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश में विकास के लिए आज जेजेपी के साथ आगे बढ़ रही है। अजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश में बदलाव लाना चाहती है और जेजेपी इसमें अहम कड़ी बनेगी।वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जेजेपी उम्मीदवारों को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजें ताकि राजस्थान की उन्नति के लिए कार्य करवाएं जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग प्रदेश में बदलाव के लिए बढ़-चढ़कर जेजेपी का साथ दें। दुष्यंत चौटाला ने वादा किया कि राजस्थान सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने पर ऐतिहासिक कार्य यहां के लोगों के हित में करवाए जाएंगे, जिससे गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को लाभ मिलेगा।
हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में चाबी का बटन दबाकर जेजेपी प्रत्याशियों को जीताकर एक बार सेवा का अवसर देने का काम करें। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा की तर्ज पर यहां विकास कार्य करवाने का काम करेंगे। वहीं हरियाणा से जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता के जोश की बदौलत निश्चित तौर पर राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव लाने के लिए जिस तरह महिलाएं बढ़-चढ़कर आगे आ रही है, यह जेजेपी की जीत की निशानी है।