प्रशासक के सलाहकार परिदा की प्रेस वार्ता – चंडीगढ़ में कोरोना का मामला सामने आने पर प्रशासन हुआ सचेत
चंडीगढ़ में कोरोना का मामला सामने आने पर प्रशासन हुआ सचेत: हस्पतालों में गायनी, पीडियाट्रिक एवं ट्रॉमा सेवाओं के अतिरिक्त सभी विभागों का ओ पी डी का काम 31मार्च तक स्थगित
चंडीगढ़ ।
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने चंडीगढ़ में कोरोना का पहला मामला आने की पुष्टि की है। आज यहां प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि सेक्टर 21 की फिज़ा रविवार को इंग्लैंड से लौटी। सूचना मिलने पर उसके टेस्ट किये जो पॉज़िटिव आया। उसे तुरंत आइसोलेशन में ले लिया गया। उन्होंने बताया इस बीच उसके संपर्क में जो आये उनको भी सकैनिंग में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया इस मामले के बाद प्रशासन चौकस हो गया। इसके लिए सकैंनिग टीम गठित की गई है कोई भी सूचना मिलने पर टीम उस घर जाकर संदिग्ध व्यक्ति की जांच की जाएगी ।
उन्होने बताया कोरोना को देखते हुए हॉस्पिटल में ग्यानी, पेडिएट्रिक और ट्रॉमा की सेवाएं जारी रहेगी। अन्य की ओ पी डी 31 मार्च तक स्थगित रहेगी। शहर के सभी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बंद कर दिए है। शहर में अपनी मंडी लगेगी। सब्ज़ी एवं ग्रेन मंडी के भीड़ न हो इसके लिए इंतजाम किए जा रहे है।
चंडीगढ़ की मार्किट की सेनिटेशन ले लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। सरकारी कार्यालयों में भीड़ न हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। प्राइवेट आफिस को कहा गया है कि कर्मचारियों को घर से काम करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि मार्किट में मास्क एवं सेनेटाइजर की कोई कमी नही है। यदि कोई इसकी ब्लैक मार्किटिंग करता है तो उस पर कार्यवाही होगी।