पुलिस अधिकारियों के सामने सोशल डिस्टनसिंग की उड़ी शरेआम धज्जियां।
पुलिस अधिकारियों के सामने सोशल डिस्टनसिंग की उड़ी शरेआम धज्जियां।
अमृतसर की सब्जी मंडी में नही है खोफ कोरोना का।
ना सोशल डिस्टनसिंग, न मुह पर मास्क, न डर पुलिस अधिकारियों का।
अमृतसर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के केस लगातार बढ़ते जा रहे है जिसको देख कर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा अमृतसर की सरहदों को सील किया गया है वही दूसरी और अमृतसर की वल्लाह सब्जी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग की शरेआम धज्जिया उड़ती नज़र आई न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही कोरोना वायरस का खोफ जहा एक तरफ ए डी सी पी हरपाल सिंह द्वारा सबको स्पीकर से समझाया भी जा रहा था और हदयते भी दी जा रही थी वही दूसरी और पब्लिक इन सब को अनदेखा कर रही थी ऐसा नज़र आ रहा था जैसे मंडी में पुलिस का डर ही खत्म हो गया हो और भीड़ देख कर ऐसा लगा जैसे यहा कोई कर्फ़्यू लगा ही न हो ए डी सी पी हरपाल सिंह द्वारा कहा गया कि ये सब्जी मंडी है जिसको 3 जिले 2 राज्य पड़ते है और डीसी द्वारा कुछ अलग अलग कलर के पास बनाए जाएंगे जिस से की यहा की व्यवस्था ठीक हो सकेगी और सभी आड़ती अपनी अपनी दुकानें खाली करके वहा सब्जी बेचेंगे उनके द्वारा कहा गया कि सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध भी किए गए है और सबको समझाया भी जा रहा है कि आपस मे दूरी बना कर रखे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
Also see: Ludhiana falls in the Red Zone, Shops to Open from 7 am to 11 am only