अमृतसर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के केस लगातार बढ़ते जा रहे है जिसको देख कर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा अमृतसर की सरहदों को सील किया गया है वही दूसरी और अमृतसर की वल्लाह सब्जी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग की शरेआम धज्जिया उड़ती नज़र आई न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही कोरोना वायरस का खोफ जहा एक तरफ ए डी सी पी हरपाल सिंह द्वारा सबको स्पीकर से समझाया भी जा रहा था और हदयते भी दी जा रही थी वही दूसरी और पब्लिक इन सब को अनदेखा कर रही थी ऐसा नज़र आ रहा था जैसे मंडी में पुलिस का डर ही खत्म हो गया हो और भीड़ देख कर ऐसा लगा जैसे यहा कोई कर्फ़्यू लगा ही न हो ए डी सी पी हरपाल सिंह द्वारा कहा गया कि ये सब्जी मंडी है जिसको 3 जिले 2 राज्य पड़ते है और डीसी द्वारा कुछ अलग अलग कलर के पास बनाए जाएंगे जिस से की यहा की व्यवस्था ठीक हो सकेगी और सभी आड़ती अपनी अपनी दुकानें खाली करके वहा सब्जी बेचेंगे उनके द्वारा कहा गया कि सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध भी किए गए है और सबको समझाया भी जा रहा है कि आपस मे दूरी बना कर रखे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
Also see: Ludhiana falls in the Red Zone, Shops to Open from 7 am to 11 am only
Commemorating its 15th anniversary, The Hans Foundation (THF) has unveiled the Swasthya Cities initiative, a…
Saudia, the national flag carrier of Saudi Arabia, has announced that it has been awarded…
The 10th edition of the Khajuraho Film Festival will welcome celebrated Turkish filmmaker Mustafa Ozgun,…
Beverage Week Delhi 2024 not only dazzled attendees with vibrant beverages but also showcased a…
Galgotias University hosted an international conference on "Reshaping Teaching and Learning Paradigms," bringing together thought…
Octanom Tech Pvt Ltd, in a significant recognition of its innovative technological solutions and market…