लाकडाऊन में गलियों व बसंतर दरिया में घूम रहे लोगों के पीछे लगी साम्बा पुलिस
लाकडाऊन में गलियों व बसंतर दरिया में घूम रहे लोगों के पीछे लगी साम्बा पुलिस, कोई भाग गया तो कोई चढ़ गया हत्थे।
साम्बा पुलिस ने दस मोटसाकिल स्क्वायड टीम का गठन किया हर गली में होगी निगरानी।
साम्बा : लाकडाऊन के दौरान साम्बा शहर की गलियों में आकर नियमों का उल्लघन करने वालों पर अब साम्बा पुलिस ने कड़ा रूख अपना लिया और इसके लिए साम्बा पुलिस थाने से दस मोटरसाइकिल जवानों की टीम गठित की गई है, जिसकी अगुवाई एस.एच.ओ. साम्बा सूरज पठानिया स्वंय कर रहे हैं। मंगलवार को साम्बा पुलिस की इस टीम ने चौह-चौरोहे और गलियों में बैठे आवारा युवाओं की जमकर क्लास लगाई। मोटरसाकिल पर सवारा साम्बा पुलिस के साम्बा बाजार की गलियों, आरजी साम्बा, स्टेडियम, सिडको की गलियां और बसंतर में भी गए।
इस दौरान लाकडाऊन में आवारगर्दी कर रहे लोगों कीजमकर लताड़ लगाई गई। एस.एच.ओ. साम्बा सूरज पठानिया ने कहा कि साम्बा पुलिस ने दस मोटरसाइकिल का यह स्क्वायड बनाया है जो गलियों में जाकर बाहर निकलने वालों पर नकेल कसेगा। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन का उल्लघन करने वालों पर अब मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी, इसलिए सभी घरों के भीतर ही रहे।
Also See: Union Minister Dr.Jitendra Singh disclosed that J&K Corona testing increased to 350 daily