संत निरंकारी मिशन ने पंजाब हेल्थ विभाग को दी 500 पीपीई किट
मोहाली, 24 अप्रैल
रवीन्द्र कुमार
जब से विश्व में करोना महामारी का दौर शुरू हुआ है तब से ही निरंकारी मिशन निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार संसार भर में भिन्न-भिन्न राहत भरे कामों में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आज संत निरंकारी चेरिटेबल फॉउंडेशन की ओर मोहाली के सेवादारों ने 500 पीपीई किट पंजाब सरकार के सेहत व परिवार कल्याण विभाग के मंत्री श्री बलवीर सिंह सिद्धू जी को सौपीं। इस अवसर पर इन राहत और मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करते हुए श्री बलवीर सिंह सिद्धू जी ने कहा कि वह संत निरंकारी मिशन का धन्यवाद करते हैं जो इस महामारी के दौर में सरकार के साथ सेवा भावना के साथ जुड़े हुए हैं उन्होंने आगे कहा के वह सरबत के भले की कामना करते हैं कि जल्द से जल्द सारा संसार अपने उसी रूप में आए जिसमें पहले हुआ करता था।
मोहाली ब्रांच के संयोजक डॉ जे के चीमा जी ने बताया कि संत निरंकारी चेरिटेबल फॉउण्डेशन समय समय पर रक्तदान कैंप,सफाई अभियान, पौधा आरोपण अदि समाज भलाई के कामों को अपने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से कर रहा है।
Also See:
- MHA Clarification on order Allowing Opening of Shops
- Haryana Private Schools to Charge Tuition Fees On Per Month Basis.
- India Recorded the biggest single-day increase in Coronavirus cases
संत निरंकारी मिशन की ओर से स्थानीय प्रशासन को और जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट भी दिए जा रहे हैं और मिशन की तरफ से प्रधानमंत्री राहत फंड में पांच करोड़ और पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र राज्यों के मुख्यमंत्रियों के राहत फंड में 50-50 लाख रुपये दान के तौर पर दिए हैं और दिल्ली सरकार को 10000 पीपीई किट भी मुहइयां करवाई गई और साथ ही कई स्थानों पर निरंकारी भवनों को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया है।
संत निरंकारी सेवादल मोहाली ब्रांच के संचालक श्री जतिंदर कुमार जी जो कि अपनी सारी टीम के साथ पी. पी. ई. किट मंत्री जी को सौंपने आए थे ने बताया कि निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का हमेशा यह ही संदेश रहा है कि ‘मानवता है धर्म हमारा हम केवल इंसान हैं’ इसी भाव के साथ सब निरंकारी सेवादार सेवा निभा रहे हैं, जोकि भविष्य में भी जारी रहेगी।
Also See:
- Covid-19 and Pregnancy Myths and Doubts
- Punjab Police Busted Gang Making Forged Curfew Passes
- Holy month of Ramzan to begin from tonight (24 March)