सरबत दा भला ट्रस्ट ने प्रवासी मज़दूरों के लिए अमृतसर प्रशाशन को दिए 10 हज़ार मास्क।
मानवता की सेवा के मामलों में डा. ओबराय का नहीं उतारा जा सकता ऋण : औजला
अमृतसर, 15 मई ( )- नामवर सिख कारोबारी और प्रसिद्ध समाज सेवक डा.एसपी सिंह ओबराए की सरपरस्ती में चल रहे सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से इस विपदा भरी घड़ी में पंजाब में से दूसरे राज्यों को भेजे जाने वाले प्रवासी मज़दूरों को कोरोना के संपर्क से बचाने के लिए अमृतसर के सिविल और रेलवे प्रशासन को मेंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला की मौजूदगी में 10 हज़ार ट्रिपल लेयर वाले सर्जीकल मास्क दिए गए।
इस दौरान बोलते मैंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला ने सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आज अमृतसर के सिविल और रेलवे प्रशासन को घरों को लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए बड़ी संख्या में मास्क देने पर डा.ओबराय का धन्यवाद करते कहा कि पूरी दुनिया अंदर जहाां भी कहीं मानवता और विपदा पड़ती है तो डा.एसपी सिंह ओबराय हमेशा सबसे पहले पहुंच कर ज़रूरतमंदों की बड़ी मदद करते हैं। इस लिए मानवता की सेवा के मामलो में डा.ओबराए का कभी भी ऋण उतारा नहीं जा सकता है।
इसी दौरान ट्रस्ट के माझा जोन के सलाहकार सुखदीप सिद्धू,ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह, जनरल सचिव मनप्रीत संधू, ख़ज़ांची नवजीत घई ने बताया कि सरबत दा भला ट्रस्ट ने पंजाब में से दूसरे राज्यों को जाने वाले प्रवासी मज़दूर को कोरोना की समीपता से बचाने के लिए प्रशासन को 50 हज़ार ट्रिपल लेयर धोने योग्य सर्जीकल मास्क देने का फ़ैसला लिया है। जिसके अंतर्गत अमृतसर प्रशासन को प्रवासी मज़दूरों के लिए 10 हज़ार सर्जीकल मास्क मैंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला की मौजूदगी में एसडीएम. विकास हीरा,स्टेशन मास्टर ओलंपियन बलविंदर सिंह शम्मी और तहसीलदार बीरकरन सिंह ढिल्लों को सौंप दिए गए हैं, जो प्रशासन की तरफ से रेलवे स्टेशनों और स्पेशल रेल गाड़ियों के माध्यम से अपने घरों को लौटने वाले प्रवासी मज़दूरों को बाँटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि डा.ओबराय की तरफ से यह ऐलान भी किया है कि ट्रस्ट की तरफ से किये जा रहे सभी सेवा कार्य उतनी देर तक निरंतर जारी रहेंगे जब तक माहौल सुखदायी नहीं हो जाता।
सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से अमृतसर और रेलवे प्रशासन को मास्क देने मौके एमपी गुरजीत सिंह औजला,सुखजिंदर सिंह हेर, सुखदीप सिद्धू, विकास हीरा, मनप्रीत संधू, नवजीत घई और अन्य।
Also See:
- कुदरत का करिश्मा कोरोना पीडतो के साथ रहा 5 साल का बच्चा फिर आया नेगेटिव।
- मेडिकल स्टुडेंट्स ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदशन।
- कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा पहुंचे गुरदासपुर।
- गुरदासपुर में 300 के करीब प्रवासी मजदूर सड़को पर उतरे।