Chandigarh Bird Park की मिलेगी सौगात चंडीगढ़ वासियों को कुछ घंटों के बाद
फर्स्ट लेडी (first lady) करेंगी इनोग्रेशन आज दोपहर बाद
6.5 एकड़ जमीन पर तैयार किया गया है बर्ड पार्क
रॉक गार्डन (rock garden) और सुखना लेक (sukhna lake) के बीच शहर को एक और नई सौगात मिल गई। चंडीगढ़ वासियों को लंबे समय से जिस बर्ड पार्क प्रोजेक्ट (bird park project) का इंतजार था, वह पूरा बन कर तैयार हो चुका है, जिसका इनोग्रेशन (inauguration) आज प्रेजिडेंट रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) की पत्नी सविता कोविंद (savita kovind) आज दोपहर बाद साढ़े तीन बजे करेंगी और उसके बाद कल अर्थात बुधवार से चंडीगढ़वासी इसे देख पाएंगे।
सुखना लेक एवं रॉक गार्डन और बर्ड पार्क के चारों तरफ इस समय सुरक्षा चाक चौबंद हैं, किसी को भी यहां आने की मंजूरी नहीं है। केवल स्टाफ और वीआईपी मूवमेंट ही देखने को मिल रही है। सोमवार रात से ही यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बर्ड पार्क के एंट्री गेट से गोल्फ कार्ट के लिए प्रथम महिला को बर्ड पार्क तक ले जाया जाएगा। चारों बर्ड एवियेरी दिखाने के बाद उन्हें नक्षत्र, नवग्रह और राशि वाटिका भी दिखाई जाएगी।
इसलिए बर्ड पार्क है खास
6.5 एकड़ जमीन पर तैयार किया गया यह बर्ड पार्क 20 प्रजातियों के 900 पक्षियों का आशियाना होगा। यहां आप चीन का सवान, अमेरिका के लव बर्ड्स, ग्रीन विंग मकाओ, ब्लू गोल्ड मकाओ, रेनबो लॉरीकीट्स जैसे बर्ड्स देख सकते हैं। एक्वेटिक बर्ड एवियेरी में पानी और जमीन पर रहने वाले बर्ड्स देखने को मिलेंगे। एडवेंचर के लिए लकड़ी और शीशे के पुल बनाए गए हैं। कई वॉटर फाल और लैंड स्केपिंग आकर्षण का केंद्र होंगे। टेरेस्ट्रियल एवियेरी में अलग तरह के पक्षी रखे गए हैं। इसके अलावा दो छोटी एवियेरी भी हैं जिनमें छोटे आकार के पक्षी रखे गए हैं। पक्षियों के घोंसले से लेकर रहने की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है।
बुधवार से होगी आम लोगों की आमद
पर्यटक और शहरवासी बुधवार से इसे देख सकेंगे। इसके बाद यह दूसरे पर्यटन स्थलों की तरह खुला रहेगा। बर्ड पार्क में एकदम भीड़ न हो इसको देखते हुए तैयारी की गई है। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए कुछ लोगों को अंदर भेजा जाएगा। हालांकि सिटी फॉरेस्ट सैर के लिए सुबह छह बजे से ही खुल जाएगा, परंतु बर्ड पार्क दूसरे पर्यटन स्थलों की तरह सुबह नौ से पांच बजे तक ही खुलेगा।
30-50 रुपये लगेगी टिकट
बर्ड पार्क देखने के लिए टिकट रखी गई है। टिकट के पैसों से इसका ऑपरेशनल खर्च और मेंटेनेंस वर्क होगा। इसमें पांच साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री रहेगी। वहीं पांच से 12 साल तक के बच्चों की 30 रुपये टिकट लगेगी। जबकि 12 साल से ऊपर सभी की 50 रुपये टिकट लगेगी। चंडीगढ़ का यह पहला पर्यटन स्थल होगा जिसकी टिकट पहले सभी पर्यटन स्थलों से अधिक रहेगी, क्योंकि टिकट के पैसों से इसका ऑपरेशनल खर्च और मेंटेनेंस वर्क होगा।
Also see :
