पुलिस की मुस्तैदी से 354 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।
लाकडाऊन में आश्वयक समान लेकर जा रहे ट्रकों में हो रही नशा तस्करी।
पुलिस की मुस्तैदी से 354 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।
2 अलग-अलग ट्रकों में रखी थी नशे की खेप, एस.एस.पी. ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी।
साम्बा, 8 मई : जिला साम्बा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 2 दिन के भीतर तीन बड़ी सफलता हालिस करने का दावा किया है और तीन अलग-अलग मामलों में 354 ग्राम चिट्टा और 13.700 किलोग्राम भुक्की सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है और इन सभी नशीले पदार्थो की बाजार में किमत लगभग 20 लाख रूपए आंकी गई है और इस खेप को श्रीनगर से पंजाब में पहुंचाया जा रहा था। इसी मामले पर साम्बा जिला मुख्यालय में एस.एस.पी. साम्बा शक्ति पाठक ने पत्रकार वार्ता का आयोजन करके जानकारी दी, जिसमें उनके साथ एडिशनल एस.पी. फैजल कुरेशी, साम्बा थाना प्रभारी सूरज पठानिया, इंस्पैक्टर कमल और मानसर चौकी प्रभारी लाल हुसैन मौजूद थे। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. साम्बा शक्ति पाठक ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मानसर चौकी प्रभारी लाल हुसैन ने मानसर में नाके के दौरान ट्रक नं. (पी.बी.13 ए,डब्ल्यू-0653) को रोका गया और जब उसकी गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें 254 ग्राम हीरोइन चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि यह खेप लाकडाऊन में जरूरत के सामान लेकर जा रहे ट्रक में लाया जा रहा था और इसे ट्रक के टूल बाक्स में छिपाया गया था।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नासर पुत्र नजीर और मोहम्मद सलीम पुत्र अहमद अली दोनों निवासी पंजाब मलेरकोटला के रूप में की गई। इसके इलावा मानसर में ही चौकी आफिसर लाल हुसैन ने एक अन्य ट्रक नं. (पी.बी-13 ए.आर.-6054) से 100 ग्राम चिट्टा के साथ जमील अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मलेरकोटला पंजाब को गिरफ्तार करके ट्रक सीज कर लिया।
Also See: