घर में ही अंग्रेजी शराब को तैयार करके, कई नामी कंपिनयों के फर्जी स्टीकर लगाकर करता था बिक्री।
साम्बा, 24 अप्रैल: लाकडाऊन (Lockdown) के दौरान शराब तस्कर नशा बेचने के लिए हर हथकंडे को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन साम्बा पुलिस उनके हर प्रयास को विफल ही कर रही है। इसी कड़ी में साम्बा थाने के एस.एच.ओ. सूरज पठानिया ने एक सूचना के आधार पर बढेरी गांव में दबिश देकर वहां पर एक व्यक्ति के घर से 12 शराब की बोलतें और कई नामी कंपनियों के ब्रांड स्टिकर व ढक्कन बरामद किए। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह शराब इस तस्कर ने अपने घर पर ही बनाई थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र दास राम निवासी बढ़ेरी के रूप में की गई।
डी.एस.पी. तिलक राज भरदभाज ने बताया कि यह एक शातिर व्यक्ति है जो पहले एक शराब के कारखाने में काम करता था और उसके बाद वहां पर काम छोड़ दिया था, लेकिन लाकडाऊन के दौरान यह घर पर ही अंग्रेजी शराब तैयार करके उस पर स्टिकर लगाकर महंगे दाम पर भेचता था। उन्होंने बताया कि इस बात की पूरी जांच की जा रही है कि शराब बनाने के लिए यह सामान उसे कहां से मिला और कौन-कौन इसके साथ मिला हुआ है। इस दौरान एक्साइज की टीम भी मौके पर पहुंची और इसकी जांच की। साम्बा पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।