भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की पोस्ट पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा
भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की पोस्ट पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने किसानों को तारबंदी के आगे अपनी जमीनों पर खेती करने को कहा और आश्वासन दिया कि उन्हें प्रशासन और सुरक्षा बलों की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। बीएसएफ की चांदमा पोस्ट पर उन्होंने किसानों और जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि हजारों कनाल जमीन तारबंदी के आगे बंजर हो रही है। किसान इन जमीनों में जाकर खेती करें। प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा। चाहे मुफ्त बीज देने की या आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की जरूरत पड़ी तो वो भी करेंगे। इस जमीन पर खेती करने से एक तो यह जमीन आबाद होगी दूसरा यहां के किसानों की आय में बढ़ोतरी भी होगी। सीमा से सटे गांवों में बन रहे बंकरों के काम पर बोलते हुए उन्होंने कहा अगस्त के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। यहां मौजूद बीएसएफ के आईजी नरेंद्र सिंह जमवाल ने भी किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह तारबंदी के आगे खेती करें हम उन्हें पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराएं।