शेरे पंजाब के नाम से मशहूर लाला लाजपत राय की 159वी जयंती – राजीव जैन |
आजादी आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान देकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने वाले शेरे पंजाब के नाम से मशहूर लाला लाजपत राय की 159वी जयंती पर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धा की साथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यह जानकारी महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की ज़ूम पर वीरवार को आयोजित बैठक की बाद दी। उन्होंने कहा कि वैश्य महासम्मेलन पिछले तीन वर्षों से लाला लाजपत राय की जयंती मनाने का सिलसिला शुरू किया था जिसके तहत उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, विद्यार्थियों एवं गरीब परिवारों में फल वितरित किये जाते हैं।
राजीव जैन ने आगे कहा कि माँ भारती की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाला लाजपत राय ने आजादी आंदोलन के साथ-साथ डी०ए०वी० शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर शिक्षा की क्षेत्र में तथा पंजाब नेशनल बैंक शुरू करवाकर देश की आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। साइमन कमीशन के विरोध में चलाये जा रहे आज़ादी आंदोलन के दौरान लाला लाजपत राय का यह वाक्य कि मेरे शरीर पर पड़ी अंग्रेजों की लाठी का एक एक प्रहार अंग्रेजों के कफ़न में कील साबित होगा, हर भारतीय का सीना गर्व से ऊँचा कर देता है।
राजीव जैन ने आगे कहा कि लाला लाजपत राय का जीवन हमें निर्भीक होकर समाज एवं देश सेवा की प्रेरणा देता रहेगा, इसलिए आवश्यक है कि उनकी जयंती के अवसर पर स्कूल, कालेज तथा अन्य संस्थान द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएँ, इसके भी प्रयास सामाजिक स्तर पर किये जा रहे हैं।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media