आम आदमी पार्टी पंचकूला ने 28 जनवरी को जींद रैली के लिए दिया निमंत्रण – सुरेंद्र राठी |
आम आदमी पार्टी ने 28 जनवरी को जींद में होने वाली रैली को लेकर गांव-गांव में बैठक की और लोगों को रैली के लिए निमंत्रण दिया। इसी कड़ी में प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने डबकोरी, टिब्बी, कोट और बिल्ला में बैठक की। बैठक में लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी के प्रति देखते ही बनता था। आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर लोग बड़े उत्साहित नजर आए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को लोग बहुत पसंद करते हैं लोगों का कहना है कि पंजाब और दिल्ली में बिजली फ्री मिल सकती है तो हरियाणा में बिजली इतनी महंगी दे रहे हैं और टाइम पर बिजली आती भी नहीं हम चाहते हैं कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आए और पंजाब और दिल्ली जैसी सुविधाएं हमें भी यहां मिलें। हजारों की संख्या में लोग रैली में जाने के लिए तैयार हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान साहिबद्दीन ने बताया कि गांव की जो 21 सदस्यीय कमेटी बनाई थी, उन लोगों के पहचान पत्र बनाए और उन लोगों को दिए। गांव प्रचार के दौरान कर्मचारी सेल के राजवीर दलाल, बिल्ला गांव के लोगों ने मीटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। धर्मपाल मोर धर्मवीर सुक्खा मास्टर हरदीप सिंह, मलकीत सिंह,संदीप कुमार, मोहम्मद असलम, सोहनलाल, जमील खान, इकबाल खान, जसवंत सिंह भी उपस्थित रहे।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media