Breaking

अग्निवीर योजना लाकर भाजपा ने देश की फौज को कमजोर किया – दीपेन्द्र हुड्डा

राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में किया धुंआधार प्रचार |

राजस्थान की जनता इसी चुनाव में बीजेपी का हिसाब-किताब बराबर कर देगी– दीपेन्द्र हुड्डा |

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पार्टी प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित किया |

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बायतु (बाड़मेर) से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ चुनावी रैली को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बाटाडू में उमड़े जनसैलाब के जोश व उत्साह ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी की विजय पर मुहर लगा दी है। ये जनसभा नहीं जीत का जश्न है।

दीपेन्द्र हुड्डा पिछले कई दिनों से राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तूफ़ानी दौरा करके चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बायतु का फैसला केवल राजस्थान का नहीं बल्कि आने वाले भविष्य पर बड़ा असर डालेगा। उन्होंने आरएलपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलपी दूसरों के इशारे पर अपनों से लड़ती है। ऐसे लोग समाज का और राजस्थान का भला नहीं कर सकते।

दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसका हिसाब-किताब इसी चुनाव में राजस्थान की जनता बराबर कर देगी। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान से भी भाजपा के सफाये की खबर आ चुकी है। इतना ही नहीं, हरियाणा से भी एडवांस खबर आ रही है कि बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा के झूठे वायदों की याद दिलाते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की दोगुनी आमदनी, हर साल 2 करोड़ नौकरी, 100 दिन में महंगाई कम, 100 दिन में काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज का सफर जैसे झूठे वादे किये गये। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 75 साल में इतना झूठ नहीं बोला गया जितना BJP सरकार में बोला गया।

75 साल में देश की फौज में कभी कच्ची भर्ती नहीं हुई जैसी बीजेपी सरकार में हुई। 75 साल में पेट्रोल-डीजल इतना महंगा नहीं हुआ जितना इनकी सरकार में हुआ। 75 साल में रसोई गैस सिलेंडर इतना महंगा नहीं हुआ जितना BJP सरकार में हुआ। 75 साल में बेरोजगारी इतनी नहीं बढ़ी जितनी BJP सरकार में बढ़ी। 75 साल में भाई को भाई से इतना नहीं लड़़ाया जितना BJP सरकार में लड़ाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान इस बार इतिहास रचने जा रहा है और प्रदेश में बड़े बहुमत से दोबारा कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के समय एक साल तक दिल्ली बॉर्डर पर देश का किसान बैठा रहा। 750 किसानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने सवाल किया कि किसानों का क्या कसूर था जो एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहे। क्या कसूर था उन 750 किसान परिवारों का जिनके घर के चिराग बुझ गए।

सत्ता में बैठे लोगों ने किसानों को देशद्रोही तक कहा। जबकि, किसान देश भक्त वर्ग है जिसका एक बेटा ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़कर खेतों में काम करता है तो दूसरा बेटा स्टेनगन पकड़कर देश की सीमाओं की रक्षा करता है। वहीं दूसरी ओर, पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने वाली बीजेपी सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर न्याय मांग रही महिला खिलाड़ियों को न्याय भी नहीं दिया। न्याय मांग रही पदक विजेता खिलाड़ी बेटियों को बर्बरता से सड़कों पर घसीटा गया और अपमानित किया गया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया। पक्के सरकारी पद समाप्त किये जा रहे हैं। पक्की सरकारी नौकरियों को अग्निवीर जैसी योजना लाकर कच्ची नौकरी में बदल दिया। वन रैंक, वन पेंशन का नारा देकर सत्ता में आने वाली बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर नो रैंक नो पेंशन कर दी।

बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर देश की फौज को कमजोर करने का काम किया है। इतना ही नहीं, अग्निवीर योजना के तहत भर्ती सैनिक की शहादत होने पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है, न पेंशन, न ग्रेच्युटी और उनके आश्रितों को मेडिकल फेसिलिटीज़ व अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही। अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा और पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलती।

इस योजना को लेकर नौजवानों में भारी निराशा है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में अग्निवीर सैनिक ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ रहे हैं। हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रदेशों के नौजवानों का सपना देश की फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने का होता है। लेकिन बीजेपी ने हर नौजवान के सपने को चूर कर दिया।

For More Information Stay Updated With : newsonline.media

 

newsonline

Recent Posts

Urban Pulse Innovations Pvt. Ltd. Launches Pick’n’Treat Mobile App to Tackle India’s Food Waste and Hunger Crisis

Urban Pulse Innovations Pvt. Ltd., a visionary thinking company founded by Tanuj Varshney and his…

27 mins ago

Winter Wonders Envelop Hong Kong Dazzling Festive Celebrations Await Everyone

As winter approaches, Hong Kong is set to dazzle visitors with an enchanting lineup of…

2 hours ago

Winter Wonders Envelop Hong Kong Dazzling Festive Celebrations Await Everyone

As winter approaches, Hong Kong is set to dazzle visitors with an enchanting lineup of…

2 hours ago

Empowering Every Student to Find Their Voice: National Championships 2024 by LEAD Group

What if every Indian child could turn their dreams into achievementsLEAD Group, India's largest School…

17 hours ago

Ekya Nava Inaugurated as India’s First K-12 School of Innovation, Creativity, and Design at Second Edition of FIND Festival

Amid the vibrant activities of the FIND Festival - a celebration of learning, learners and…

18 hours ago

FICCI FLO Trade Connect: A Platform for Women Entrepreneurs to Display Their Cutting-Edge Products and Services

FICCI Ladies Organisation (FLO), an organization that promotes entrepreneurship and professional excellence for women in…

18 hours ago