आसाराम बापू द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए आश्रम पर चला पीला पंजा कब्जा की गई 50 से 60 कनाल जमीन को मुक्त करवाया
आसाराम बापू द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए आश्रम पर चला पीला पंजा कब्जा की गई 50 से 60 कनाल जमीन को मुक्त करवाया जेल में बंद बापू आसाराम की अवैध संपत्तियों पर भी अब जिला प्रशासन व सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है । आज जिला सांबा की घगवाल तहसील के रेई टपयाल गांव में जिला प्रशासन ने बापू आसाराम की अवैध प्रापर्टी को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर बापू आसाराम ने 50 से 60 कनाल सरकारी जमीन पर कब्जा करके वहां पर अपने आश्रम को तैयार कर दिया था। वहीं आज जिला प्रशासन सांबा की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर उन्हें जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कब्जे को पूरी तरह से गिरा दिया और सरकारी जमीन को मुक्त कर दिया।