कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिल रहे भारी जनसमर्थन से उत्साहित कांग्रेस ने भाजपा पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं। नागालैंड शांति समझौते को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है।
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान नागालैंड में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नागालैंड में कई नागरिक संस्थाएं राहुल गांधी से मिल रही हैं। वर्ष 2015 में बड़े धूमधाम के साथ एक फ्रेमवर्क समझौते पर भारत सरकार और एनएससीएन (आई-एम) के बीच में हस्ताक्षर हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि यह एक परिवर्तनकारी समझौता है, जो नागालैंड का चेहरा बदल देगा। आज नौ साल हो गए हैं, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समझौते के क्या प्रावधान हैं, इसको कैसे लागू किया जाएगा, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इसको लेकर संस्थाओं ने राहुल गांधी को अवगत कराया है। नागालैंड में लोगों की यह सबसे बड़ी चिंता है। इसी के साथ कई युवा और संस्थाएं राहुल गांधी से मिले। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि नागालैंड में सरकारी रोजगार तो मिलना असंभव है, निजी कंपनियां आ नहीं रही हैं। युवा बेरोजगार हैं। नागालैंड के पढ़े-लिखे युवा रोजगार चाहते हैं, पर रोजगार के सारे दरवाजे बंद हैं। इसलिए उन्होंने राहुल गांधी से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से प्राथमिकता होनी चाहिए कि रोजगार के आधार पर ही आर्थिक नीतियां बनाना जरूरी है।
जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समय राहुल गांधी जी ने जिस न्याय की बात की है, वह 5 सूत्रीय है। ये पांच सूत्रीय महिला न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और भागीदारी न्याय हैं। इसके बारे में राहुल गांधी जी यात्रा के दौरान विस्तार से बोलेंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि नागालैंड में सड़क और राज्य मार्ग के जितने बुरे हालात हैं, यहां के दृश्य उतने ही सुंदर हैं। नागालैंड में सड़क-हाईवे के नाम पर सिर्फ बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे हैं। यही ‘डबल इंजन सरकार’ का विकास है। 2012 में जब मैं स्वच्छता विभाग का मंत्री था, तब मैंने यहां के विलेज काउंसिल अध्यक्ष को ‘निर्मल ग्राम पुरस्कार’ दिया था। 2014 में ‘निर्मल भारत अभियान’ की रीपैकेजिंग कर, प्रधानमंत्री मोदी ने उसे ‘स्वच्छ भारत’ का नाम दे दिया था।
जयराम रमेश ने बताया कि गुरुवार सुबह ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नागालैंड से असम में प्रवेश करेगी। 20 जनवरी को राहुल गांधी जी अरुणाचल प्रदेश में पदयात्रा करने के साथ ही ईटानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान जयराम रमेश के साथ दार्जिलिंग की हमरो पार्टी के अध्यक्ष अजॉय एडवर्ड्स भी मौजूद रहे। जयराम रमेश ने कहा कि हमरो पार्टी, दार्जिलिंग की एक पार्टी है, जिसमें काफी नौजवान जुड़े हुए हैं। अजॉय एडवर्ड्स जी, हमरो पार्टी के अध्यक्ष हैं। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए अजॉय एडवर्ड्स जी समेत पार्टी के 40 कार्यकर्ता दार्जिलिंग से मणिपुर और नागालैंड आए हैं।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media
Ascendion's Hyderabad AI Studio is designed to bring "Engineering to the Power of AI" tools…
Monitra Healthcare Private Limited, a pioneer in health monitoring technologies, proudly announces the grant of…
KFC just did something EPIC for its latest campaign 'Taste The Epic', with Action hero…
Over the years, Delhi-NCR has emerged as a hotspot for premium luxury residences with its…
Progility Technologies, a leading provider of Unified Communications, Collaborations, Data and Cyber security solutions, is…
Royalti, a distinguished real estate consulting firm in the high-end and luxury market has set…