पाच प्रदेशों के श्रद्धालु लेंगे पिहोवा के चैत्र मेले भाग |
पाच प्रदेशों के श्रद्धालु लेंगे पिहोवा के चैत्र मेले भाग,
पिहोवा में चैत्र मेले का शुभारंभ हो गया है इस मेले की तैयारी और सभी प्रकार की सुरक्षा संबंधी निरीक्षण सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन्न सिंह किरमच ने अपनी टीम के साथ किया और हिमाचल से आये श्रद्धालुओं से भी मिलकर मेले में हो रही सुविधा और असविधा न हो इस बारे में उनसे जाना और अपने संबंधित अधिकारियों को कुशल प्रशासनिक तरीके से मेले का संचालन करने क्या आदेश दिए.
चैत्र मेले में स सरस्वती सरोवर में स्नान करने के लिए श्रद्धालु हिमाचल , पंजाब,हरियाणा , देहली, राजस्थान व भारतवर्ष के कोने-कोने से आते हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र मेले में स्नान करने के लिए और अपने पितरों के प्रति पिंडदान आदि करने के लिए यहां पर आते हैं और चौदस को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपने पितरों का तर्पण तथा मां सरस्वती के पावन तीर्थ पर स्नान करते हैं।
यह मेला महाभारत कालीन पांडवों द्वारा सरस्वती पर स्नान करके और भगवान श्री कृष्ण महाराज द्वारा उनका पिंडदान करवाए जाने से आज तक लगातार चलता रहा है इस मेले में यहां पर स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और आपके पित्रों का भी पिंडदान देकर आप उनके प्रति भी अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं चैत्र मेला हिंदुस्तान के बड़े मेलों में से एक है लाखों लाख श्रद्धालू आकर यहां का पिंडदान और मां सरस्वती में स्नान करते हैं आज वाइस चेयरमैन श्री धूमन सिंह किरमच जी और उनकी टीम ने मेले का निरीक्षण किया उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जी सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य रघुविंद्र मोर्थली की भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री तेजेंद्र सिंह गोल्डी लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य राकेश दीक्षित ओबीसी मोर्चा से हरदेव सैनी जी तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media