कोरोना वायरस के चलते कई प्राइवेट हॉस्पिटलों ने इसका धंधा बना कर रख दिया है
कोरोना वायरस के चलते कई प्राइवेट हॉस्पिटलों ने इसका धंधा बना कर रख दिया है किसी भी पेशंट को कोरोना कह कर उनके परिवार वालो से पैसे ठगते है ऐसा ही मामला अमृतसर के रतन सिंह चौन्क में देखने को मिला जहा एक मेडिक ऐंड हॉस्पिटल द्वारा एक मरीज जोगिंदर सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया परिवार वालो द्वारा बताया गया कि उनको हार्ट की प्रॉब्लम थी पर हॉस्पिटल द्वारा उनको कोरोना पॉजिटिव बताया गया परिवारिक मेम्बरों द्वारा कहा गया कि डॉ द्वारा जब ट्रीटमेंट किया गया तब उन्होंने कोई भी पीपीई किट्स यूज़ नही की गई परिवारिक मेम्बरों द्वारा कहा गया कि अगर पेशंट कोरोना पॉजिटिव है तो डॉ जिन्होंने इनका इलाज किया उनका भी टेस्ट होना चाहिए और पूरे स्टाफ का टेस्ट होना चाहिए मोके पर पहुंचे एस एच ओ जसवीर सिंह द्वारा बताया गया कि फिलहाल इसकी इतलाह सिविल सर्जन को दे दी गई है और उनके द्वारा कहा गया कि इन सभी के टेस्ट भी जल्दी ही करवाए जाएंगे एस एच ओ द्वारा कहा गया कि अगर किसी पेशंट की कोरोना पॉजिटिव से डेथ होती है तो उसका पोस्ट मार्टम नही किया जाता फिलहाल परिवारिक नम्बरो द्वारा इल्ज़ाम लगाए गए है कि इनकी मौत हार्टअटैक से हुई है ना कि कोरोना से पर बड़ा सवाल की अगर पोस्ट मार्टम नही होगा तो पता कैसे चलेगा कि डॉक्टर झूट बोल रहा है या पारिवारिक मेंबर