चाइना बॉर्डर पर शहीद हुआ गुरदासपुर के जवान का हुया सरकारी सन्मान के साथ अंतिम संस्कार
भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गालवन वैली में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे।जिनमें से 4 जवान पंजाब से है और एक गुरदासपुर ज़िले के गांव भजराज नायब सूबेदार सतनाम सिंह जो देश के लिए कुर्बान हो गया था उनका अंतिम संस्कार आज उनके घर गांव भोजराज में उनके खेतों में सरकारी सनमानो से अंतिम संस्कार किया गया शहीद के 2 बच्चे है और उसका छोटा भाई भी फ़ौज का जवान है. पूरे गांव में सोग की लहर है जब सहीद का पर्थिक सरीर उनके घर पहुचा सारा गांव सोग में डूब गया और बड़ी गिनती में लोगो ने सहीद को श्रधांजलि दी इस मोके पंजाब के कैबेनीट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंध्वा भी पंजाब सरकार की और से सहीद को श्रधांजलि देने के लिए पहुचे इस मौके कैबेनीट मंत्री ने कहा के पंजाब सरकार की और से सहीद परिवार को एक सरकारी नोकरी और 12 लाख दिया जाएगा और इसके इलावा इनके नाम पर गांव में एक सहीदी गेट भी बनाया.जाएगा और सहीद के परिवार की सरकार हर तरह से मदद करेगी वही इस मौके पर उन्होंने ने कहा के इस मे चीन की कोई चल लगती है.
क्योंकि पहले उन्होंने करोनो वाईरल फला कर पूरी दुनिया को परेशान किया अब वो इस तरह की हरकतों करके दुनिया का धियान बतकाने की कोसिस कर रहा है वही इस मौके उन्होंने ने कहा की अब देश हमे गर्व है के सहीद मेरे हलके का ही रहने वाला है और याब जो चीन ने जो हरकत की है उसका भारत सरकार की मुंह तोर जवाब देना चाहिए वही इस मौके गुबभगवंत पंनु पर बोलने हुई उन्होंने ने कहा के ऐसे लोगों के मुह पर थूकना चाहिए और इसका जो परिवार भारत मे रहता है उनको देश से निकाल देना चाहिए और उन्होंने ने कहा की कोई भी सच्चा सिख खलिस्तान की मांग नही करता