Breaking

पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की छवि सशक्त हुई – नायब सैनी |

कांग्रेस ने देश को समस्याओं में उलझाया, मोदी ने समस्याओं का समाधान किया: नायब सैनी |

चरखी दादरी नागरिक अभिनदंन समारोह में बोले नायब सैनी- प्रचंड बहुमत से 2024 में फिर बनेगी मोदी-मनोहर सरकार |

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने चरखी दादरी में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में मोदी और मनोहर सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। वहीं उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल पर भी निशाना साधा। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को समस्याओं में उलझाकर रखा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समस्याओं का स्थायी समाधान किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि भी सशक्त हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार का कमाल है कि देश और प्रदेश के गरीब समर्थ हो रहे हैं और उनके चेहरे आत्मविश्वास से खिल रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के चरखी दादरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने रोड शो भी निकाला। दो घंटों तक चले रोड शो में जगह-जगह श्री सैनी का सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस दौरान बाइक पर सवार कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लेकर जय श्रीराम, मोदी-मनोहर जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। पूरा चरखी दादरी शहर नायब सैनी के आगमन से भाजपामय हो गया। रोड शो के बाद मंच पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बाबू भाई, जिला प्रभारी कमल यादव, जिला अध्यक्ष सतेन्द्र परमार, बबीता फौगाट, विधायक सोमवीर सांगवान, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांढी, जिला परिषद, ब्लॉक समिति के चेयरमैन, पार्टी पदाधिकारियों, सरपंचों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में जो सड़कों का जाल बिछा है यह कमाल मोदी-मनोहर सरकार ने 9 सालों में करके दिखाया है। 2014 से पहले एक जिले से दूसरे में जाने में घंटो लग जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कब दूसरा जिला आ गया पता ही नहीं चलता। श्री सैनी ने कहा कि बुनियादी सुविधाएं देकर डबल इंजन सरकार ने नागरिकों का जीवन सरल बनाने का काम किया है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि 2014 से पहले गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पाता था। लेकिन अब मोदी-मनोहर सरकार ने आयुष्मान और चिरायु कार्ड योजना देकर गरीबों को इलाज की चिंता से मुक्ति दिलाई है। हर घर नल से जल, रसोई गैस कनेक्शन देकर महिलाओं के जीवन को सरल बनाने का काम मोदी और मनोहर सरकार ने किया है।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले गरीबों से झूठ बोलकर वोट ली और 55 सालों तक शासन किया। गरीब व्यक्ति कांग्रेस को वोट देकर सरकार को ढूंढते रहते थे और सरकार कहीं दिखाई नहीं देती थी। लेकिन 2014 के बाद मोदी सरकार बनने पर अब सरकार गरीबों को गांव-गांव में ढूंढकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ रही है। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस की दुकान खाली हो चुकी है, इसलिए अब कांग्रेस के नेता वोट लेने के लिए झूठी गारंटी दे रहे हैं। देश और प्रदेश के लोग कांग्रेस के क्रिया कलापों को भूले नहीं हैं। श्री सैनी ने कांग्रेस को निशाना लेते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी है तीन-तीन दिनों तक गैस सिलेंडर के लिए लाइनों में खड़े रखना। झूठी लोकप्रियता के लिए कांग्रेस के नेता नए-नए शगूफे छोड़ रहे हैं।

नायब सैनी ने कहा कि अब कांग्रेस की गारंटी वोट लो और भ्रष्टाचार करो। श्री सैनी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे कांग्रेस की झूठ और फरेब का जनता के बीच जाकर भांडा फोड़े और लोगों को बताएं कि मोदी और मनोहर सरकार ने जितने काम किए हैं उतने काम कांग्रेस 55 सालों तक नहीं कर पाई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विकास की गारंटी देती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले पांच सालों तक 80 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क राशन देने की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री ने 10 हजार जन औषधालय खोलकर सस्ती दवाओं की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब लोगों को छत और किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये गारंटी के साथ भेज रही है। जबकि कांग्रेस की सरकार ने अपने शासनकाल में दो-दो रुपयों के चेक देकर किसानों का अपमान किया है।

श्री सैनी ने कहा कि 2014 से पहले युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजदरबारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लाखों रुपये खर्च होते थे, तब भी नौकरी नहीं मिलती थी। 2014 के बाद मनोहर सरकार बनने पर युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। उन्होंने कहा कि इन 9 सालों में मोदी और मनोहर सरकार ने देश और प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदली है। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य देश को विकसित करना है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोकस हरियाणा का देश का नंबर-1 राज्य बनाना है।

प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग मोदी और मनोहर सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं लेकिन कांग्रेस की कारगुजरियां भी जरूरत बताएं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ते हुए 2024 के चुनाव में दस की दस लोकसभाओं में कमल खिलाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दें। श्री सैनी ने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

इस मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन शर्मा, डॉक्टर बलवान सांगवान, संजीव मांडिया, जिला परिषद चेयरमैन मनदीप श्योराण, जिला महामंत्री राजेश शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख सतीश जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष नितेश हरण, विनोद फोगाट, हनुमान शर्मा, मंगल, गोपी, मुंशी राम साहू, संदीप फौगाट, अनीता लोब्स, विकास, दीप शर्मा, राजेश काकरान, अनीता, सनींबी, विकास दीप शर्मा, राजेश काकरान, नगर परिषद अध्यक्ष बक्शी सैनी, ओमवीर महाराणा कुलवंत आदि उपस्थित रहे।

For More Information Stay Updated With : newsonline.media

 

newsonline

Recent Posts

Scholars Merit Launches Innovative Solutions – TaskOne, WebOne & CloudOne – for IT Professionals & Businesses

Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…

2 hours ago

Scholars Merit Launches Innovative Solutions – TaskOne, WebOne & CloudOne – for IT Professionals & Businesses

Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…

2 hours ago

Scholars Merit Launches Innovative Solutions – TaskOne, WebOne & CloudOne – for IT Professionals & Businesses

Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…

2 hours ago

Deepak Fertilisers Reports Impressive Growth & Margin Expansion

Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…

2 hours ago

Deepak Fertilisers Reports Impressive Growth & Margin Expansion

Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…

2 hours ago

Deepak Fertilisers Reports Impressive Growth & Margin Expansion

Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…

2 hours ago