सड़क की खस्ता हालत को लेकर सांबा के जतवाल गांव के युवाओं ने पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन सांबा के खिलाफ किया प्रदर्शन
सांबा के जतवाल गांव के युवाओं ने आज पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन सांबा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन सांबा पर आरोप लगाए कि सांबा के जतवाल हाईवे से नारण मुट्ठी की तरफ जाने वाली सड़क जो 2014 में बनी थी आज इस सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है लगभग 3 से 4 किलोमीटर के स्ट्रेच में कई बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जो कि आए दिन सड़क हादसों का कारण बन जाते हैं.
वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय युवाओं ने कहा कि वह कई बार विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं कि इस रोड की मरम्मत की जाए मगर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिए जाते हैं जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं किया जा रहा और आए दिन इस रोड पर सड़क हादसे होते हैं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी और बरसात के दिनों में इस रोड से पार जाना काफी मुश्किल हो जाता है उन्होंने कहा कि 2014 में जब जतवाल ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन किया गया था स्वयं उस समय की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती द्वारा तो उस वक्त रातों-रात इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया था मगर अब कोई भी विभाग का अधिकारी इस खस्ताहाल सड़क का संज्ञान नहीं ले रहा उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ डिजिटल इंडिया की बात करती है मगर डिजिटल इंडिया का नारा फेल साबित होता दिखाई दे रहा है उन्होंने आखिर में डिमांड करते हुए कहा कि इस रोड की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए!