जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 97 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ अजित सिंह, प्रदेशाध्यक्ष प्रो रणधीर चीका व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बुद्धिजीवी सेल में 22 प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, पांच जिला संयोजकों और 70 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर सरदार अमरीक सिंह, मास्टर गुलाब सिंह, डॉ ईश्वर सिंह, सुरेश राणा, राजबीर शर्मा, प्रो. एसएस अहलावत और इंद्रजीत देयोल को नियुक्त किया है। सतबीर खटकड़, ज्ञानचंद चहल, सचिन शर्मा, एडवोकेट नवीन चोपड़ा, प्रहलाद सिंह, पंकज कौशिक और मोहम्मद जावेद प्रदेश महासचिव होंगे।
दुष्यंत चौटाला कहा कि जेजेपी बुद्धिजीवी सेल में सरदार कवल सिंह, चंद्र पेगा, मान सिंह शर्मा, डॉ अमरजीत सिहाग, कृष्ण सिहाग, रीपू दमन सिंह सेखों, कृष्ण राणा और एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा को प्रदेश सचिव बनाया गया हैं। साथ ही फतेहाबाद जिले में निर्मल सिंह, कुरूक्षेत्र में रूद्र कुमार गुर्जर, महेंद्रगढ़ में डॉ राजकुमार यादव, रेवाड़ी में धर्मपाल देशवाल और सोनीपत में राम मेहर राठी जिला संयोजक होंगे।
इनके अलावा दुष्यंत चौटाला कहा कि हलका स्तर पर अंबाला सिटी में डॉ अशोक कुमार, अंबाला कैंट में डॉ संजीव कौशिक, नारायणगढ़ में लाजपत, भिवानी में सुनिया शर्मा, लोहारू में मास्टर ओमप्रकाश सूरी, तोशाम में प्रिंसिपल रामफल लांबा, बवानी खेड़ा में अमरजीत सिंह मुंढाल, दादरी में डॉ संदीप सांगवान, बाढड़ा में रविंद्र सांगवान, फरीदाबाद में अली हसन, फरीदाबाद एनआईटी में मोहम्मद साबिर, पृथला में धर्मेंद्र करहाना, बड़खल में मास्टर सचिन चौधरी, बल्लभगढ़ में ज्योति तिवारी और तिगांव में जितेंद्र कुमार सिंह बुद्धिजीवी सेल के हलका अध्यक्ष होंगे। फतेहाबाद में साधु राम दहिया, टोहाना में राम कुमार, रतिया में गंदुर तामसपुरा, हिसार में दलबीर पन्नू, आदमपुर में साहब राम सहारण, उकलाना में मास्टर बलवान सिंह, नारनौंद में विरेंद्र व्यास, हांसी में रणधीर सिहाग, बरवाल में कवल सिंह पंघाल, नलवा में नरेश कुमार मेहता, जींद में कर्मवीर सिंह, जुलाना में चाप सिंह राठी, सफीदों में गुलाब सिंह, नरवाना में जगदीश गुरसुर, उचाना में अश्वनी हलका अध्यक्ष होंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसी तरह कैथल में सेठ पाल, गुहला में मास्टर गुरमेल सिंह, कलायत में आशिष जैलदार, पूंडरी में अनिल भाना, करनाल में मदन गुप्ता, नीलोखेड़ी में मास्टर सुरेश कुमार, इंद्री में जगमाल सिंह, घरौंडा में दिहावड़ सिंह, असंध में दिलावर सिंह काजल, थानेसर में सरदार करनैल सिंह, शाहाबाद में दविंद्र सैनी, पिहोवा में लखविंद्र सिंह शाहपुर, लाडवा में विक्रम सिंह, नूंह में राहुल सरपंच, फिरोजपुर झिरका में डॉ हारून और पुन्हाना में आस मोहम्मद को बुद्धिजीव सेल का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।
पंचकूला में कर्म सिंह चहल, कालका में सरदार बलवीर सिंह, पानीपत सिटी में अग्रिहोत्री, पानीपत ग्रामीण में शिवधन, इसराना में जसमेर सिंह, समालखा में जय किशन रौहिल्ला, रेवाड़ी में मनोज कुमार, बावल में मास्टर सरजीत सिंह, कोसली में यशवीर यादव, सिरसा में सिद्धांत, कालांवाली जगतार सिंह, डबवाली में विजय अरोड़ा, रानिया में कृष्ण मोल, ऐलनाबाद में जसबीर, सोनीपत में मुकेश कुमार, गन्नौर में शिव नारायण गौड़, राई में मास्टर मुकेश, खरखौदा में विवेक गर्ग, गोहाना में एडवोकेट तेजवीर मलिक, बरोदा में मास्टर बलवीर सिंह, यमुनानगर में जतिंद्रपाल सिंह, साढौरा में कर्मवीर सिंह, जगाधरी में कृष्ण कुमार और रादौर सुखवीर सिंह हलका अध्यक्ष होंगे।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media
Ascendion's Hyderabad AI Studio is designed to bring "Engineering to the Power of AI" tools…
Monitra Healthcare Private Limited, a pioneer in health monitoring technologies, proudly announces the grant of…
KFC just did something EPIC for its latest campaign 'Taste The Epic', with Action hero…
Over the years, Delhi-NCR has emerged as a hotspot for premium luxury residences with its…
Progility Technologies, a leading provider of Unified Communications, Collaborations, Data and Cyber security solutions, is…
Royalti, a distinguished real estate consulting firm in the high-end and luxury market has set…