अखिल भारतीय नागरिक सेवा के तत्वाधान में ‘संगीत, नृत्य व नाटक प्रतियोगिता – जसविंदर संधू |
अखिल भारतीय नागरिक सेवा के तत्वाधान में ‘संगीत, नृत्य व नाटक प्रतियोगिता- 2024’ 29 जनवरी, 2024 से नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने-अपने राज्य की पारम्परिक परिधान में अपनी-अपनी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 560 प्रतिभागी भागीदारी कर रहे हैं।
हरियाणा दल के संयोजक श्री जसविंदर संधू ने बताया कि हरियाणा के प्रतिभागियों ने हरियाणवी रंग-बिरंगे परिधान पहनकर, गीत व नृत्य की प्रस्तुति देते हुए निर्णायक मंडल व अन्य सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नागपुर मंडलायुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर हरियाणा के दल को सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस उपलब्धि हेतु दूरभाष पर बधाई दी। इस दल में हरियाणा के शिक्षा विभाग से सतीश बलमिया, लोकेश शर्मा, अन्नू खगनवाल, अशोक, शंकर चौधरी इत्यादि प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता की।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media