ओम प्रकाश यादव ने ग्राम कुंजपुरा में विकास संकल्प यात्रा में भाग लिया |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, ने गांव कुंजपुरा में तथा अटेली में विधायक सीताराम यादव ने सराय में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकार का मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं।
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है।
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान मुहैया करवाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभ दिया जा रहा है।
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हम वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकते जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर भारत देश को आजाद करवाया उनको को शत-शत नमन। देश को विकसित भारत बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साझा कार्यक्रम से गांव में गरीब से गरीब व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुंजपुरा गांव की पुष्पा देवी व प्रियंका देवी को गैस कनेक्शन दिया।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media