संत गुरू रविदास ने बाहरी आडंबरों का विरोध कर सभी धर्मों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया – देवेन्द्र सिंह बबली |
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जितने भी धार्मिक ग्रंथ एवं धार्मिक किताबें हम पढ़ते है, उस बारे में संत गुरू रविदास महाराज ने अपनी वाणी एवं रचनाओं के माध्यम से वर्णन किया है। उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु रविदास जी हमेशा ही बाहरी आडंबरों का विरोध किया है और जात-पात के भेदभाव से उठाकर सभी धर्मों को एकता सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। ऐसे में आज हमारा दायित्व बनता है कि हम गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलकर सच्चे हृदय से इंसानियत की सेवा करें।
वे आज टोहाना हरियाणा विधानसभा क्षेत्र में संत गुरु रविदास जी के 647वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी महाराज ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा-बड़ा नही होता बल्कि कार्यो से उसकी पहचान होती है। गुरू रविदास जीवन पर्यंत सामाजिक बुराईयों से संघर्ष करते रहे और उन्होंने समरसता का संदेश दिया था। उन्होंने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से उस समय अत्याचार, भ्रष्टाचार व अन्य कुरूतियां थी उन सभी का बिना डरे उन्हें दूर करने बारे अपनी रचनाओं के माध्यम से संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि संत रविदास छुआछूत और जात-पात के घोर विरोधी थे। उनका मानना था कि मनुष्य जन्म से छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने कर्मों से छोटा या बड़ा होता है वह पूरी मानवता के पथ-प्रदर्शक थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में समय-समय पर संत महात्माओं, ऋषि-मुनियों और महान गुरुओं ने भूली भटकी मानवता को जीवन का सच्चा रास्ता दिखाया है। ऐसे महापुरुषों में 14वीं शताब्दी में संत शिरोमणि गुरु रविदास भी हुए जिन्होंने समूची मानवता को जीवन का कल्याणकारी रास्ता दिखाया।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के पद चिन्हों पर चल रही है। प्रदेश सरकार ने गुरु रविदास जी महाराज के दिये संदेश को लोगों में प्रचार प्रसार करके जागृति पैदा करने के उद्देश्य से अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। टोहाना के रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के नाम पर रखा गया है। मेडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम पर रख कर सरकार ने महापुरुषों के प्रति एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media