सरस्वती बोर्ड की मुहिम हुई कामयाब – धुमन सिंह किरमच |
सरस्वती बोर्ड की मुहिम हुई कामयाब
पीपली,बीड पीपली बाईपास सरस्वती रिवर फरंट के ऊपर से होकर गुजरेगा
तैयार है सरस्वती सेतु
धुमन सिंह किरमच की मुहिम अब दिखाई देने लगी है बीड पीपली में बन रहे सरस्वती रिवर फ्रंट के ऊपर सरस्वती सेतु बनकर तैयार है जो बहुत ही आकर्षक है।
इस सेतु के बनने से लोगों को खुशी है।
इस सरस्वती सेतु बनने से पिपली से पहले एक छोटा बाईपास पुलिस लाइन के पास से होते हुए बीड़ पीपली के बीच होगा जो भविष्य के लिए एक फायदेमंद रास्ता सिद्ध होगा।
कई सालों से पीपली, बीड़ पीपली व प्रतापगढ़ के लोगों की एक मांग थी की इस रास्ते पर (नैशनल हाईवे ) जाम बहुत लग जाता है और उक्त रोड पर जाने का एक ही रास्ता था लेकिन इस पुल के बनने से एक छोटा बाईपास जनता को मिल गया है इस से होते हुए जी. टी. रोड की ओर से वह प्रतापगढ़ से होते हुए वापसी शहर की ओर भी अमरगढ़ में झाड़ा वाया खेड़ी मार्ग से भी आ सकते हैं। इस पुल की सुन्दरता सरस्वती रिवर फ्रट को चार चाँद लगा रही है।
धुमन सिंह किरमच ने बताया कि जल्द ही सरस्वती रिवर फरंट की सौगात भी इस क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली है इस तरह के कार्य सरस्वती बोर्ड निरन्तर अपने स्तर पर कर रहा है और दिन रात सरस्वती बोर्ड इन सभी कार्यों को पूर्ण करने/धरातल पर लाने के लिए लगा हुआ है।
थानेसर शहर में 4 से 5 पूल और भी थानेसर शहर में बनने वाले हैं जिनके ऊपर बोर्ड कार्य कर रहा है उनसे भी स्थानीय लोगों को आवागवन में सुविधाएँ होंगी इसके अलावा सरस्वती नदी पर जो पुल अवैध और दुरुस्त नही है और जनता के हित में नहीं है उनको तोड़ने की प्लानिंग बोर्ड कर रहा है।
बीड पीपली सरपंच प्रतिनिधि राजेश सैनी, पीपली के गणमान्य निवासी ने इस कार्य को स्वागत योग्य बताया |
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media