गुरदासपुर में ज़मीनी विवाद को लेकर चली गोली 2 सगे भाइयों की गोली लगने से मौत
गुरदासपुर के गांव कोट संतोखराए में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहाँ ज़मीनी विवाद के चलते दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें एक साबका फौजी जसविंदर ने अपने साथियों समेत दूसरे गुट के दो सगे भाइयों को गोलियों से छली कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और एक को जख्मी कर दिया बता दें कि इसमें मृतक दिलप्रीत 28 साला की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी अभी उसकी पत्नी के हाथों का चूड़ा भी नही उतरा था दूसरे मृतक भाई गगनप्रीत की भी गोली लगने से मौके पर मौत हो गई फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं दोषी अभी फ़रार है
वही जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि गांव आलोवल में उनकी ज़मीन पड़ती है और उनकी जमीन के साथ ही साबका फौजी जसविंदर सिंह की जमीन और घर है जसविंदर अक्सर ही खेतों में बने किनारे को लेकर उनके साथ झगड़ता रहता था और आज सुबह 8 बजे जब वह अपनी ज़मीन में गए तो साबका फौजी जसविंदर ने अपने अन्य साथियों समेत उन्ह पर हमला कर दिया और गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें उनके भतीजे दिलप्रीत और गगनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई और एक को जख़्मी कर दिया और गोली चलने से जब सब भाग गए तो आरोपी जसविंदर सिंह मृतक के दोनों शवों को खींच कर बड़ी बेरहमी से अपने घर ले गया और जब गांव में सब को पता चला गया तो मृतक शवों को घर के बाहर फेंक दिया पीड़त परिवार की मांग है कि सभी दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कारवाई की जाए
वही मोके पर पहुँचे एस एस पी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुँच घटना स्थल के जायजा लिया है ज़मीनी विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ है जिसमे साबका फौजी जसविंदर ने अपने साथियों समेत एक परिवार के दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी है फिलहाल परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है दोषी अभी गिरफ्त से बाहर है