भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को कुरूक्षेत्र जिला कार्यकारिणी की बैठक श्री अखंड गीता पीठ साश्वत सेवा ट्रस्ट में हुई। प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की उपस्थिति और जिला अध्यक्ष रवि बतान की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीवार लेखन, देव स्थलों की साफ सफाई, विकसित भारत संकल्प यात्रा, नमो एप समेत कई अहम संगठनात्मक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं को बैठक में 2024 चुनाव को प्रचंड बहुमत से जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने मोदी-मनोहर की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की अपील कार्यकर्ताओं से की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में चल रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिला कार्यकारिणी की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में जिले के पदाधिकारियों से वर्तमान कार्यों का फीडबैक लिया है। श्री नायब सैनी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले कार्यक्रमों पर भी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए और कहा कि लगभग 500 वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजमान होंगे। राम लला के विराजमान होने के समय देश और प्रदेश के सभी मंदिर भी साफ और स्वच्छ होने चाहिए, इसलिए सभी कार्यकर्ता देव स्थलों की साफ सफाई के अभियान में जुट जाएं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोेकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। आज की बैठक में कार्यकर्ताओं को नमो एप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का टॉस्क दिया गया है। इसके अलावा पार्टी दीवार लेखन का कार्य भी कर रही है। हर बूथ पर कम से कम पांच दीवारों पर पार्टी की उपलब्धियां लिखी जा रही है। श्री नायब सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को दीवार लेखन के साथ-साथ लोगों को मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों बताने और पात्र लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं से जोड़ना है।
प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो गरीबों का हर तरह से ध्यान रखते हैं। मोदी की गारंटी के रथ गांव-गांव व शहर शहर जा रहे हैं और लोगों को सीधे योजनाओं से जोड़ रहे हैं। श्री सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस की सरकारों ने किया है, लेकिन गरीबों के हितों के बारे में कभी नहीं सोचा गया। मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने आयुष्मयान कार्ड देकर गरीबों को बीमारी में होने वाले खर्चें की चिंता से मुक्त किया है। नायब सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ होता है। कार्यकर्ता के बल पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और लगातार सफलता की ओर आगे बढ़ रही है।
’संगठनात्मक शक्ति और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर एक बार फिर मोदी और मनोहर सरकार बनेगी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बत्तान, राज्य मंत्री संदीप सिंह, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, प्रदेश सचिव राहुल राणा, कुरुक्षेत्र जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, जिला महामंत्री जसविंदर सैनी, जिला महामंत्री हैप्पी वर्क, रविंद्र सागवान, हरपाल चीका, गुरदयाल सुनहेड़ी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…
Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…
Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…