सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – देवेंद्र सिंह बबली |
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने भगवान राम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया यात्रा का स्वागत |
टोहाना व जाखल शहर में पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा |
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। सरकार की सोच है कि अंतिम और पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ पीएम मोदी जी की गारंटी वैन प्रत्येक ग्राम पंचायत व शहर में पहुंच रही हैं।
कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज जिला फतेहाबाद के टोहाना और जाखल में भगवान राम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का स्वागत किया। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बीडीपीओ कार्यालय परिसर टोहाना व अनाज मंडी ग्राउंड जाखल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए नागरिकों को त्वरित योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए व उपस्थित जनों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी मजबूती के साथ गरीबों व वंचितों के हितों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाना प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। आयुष्मान योजना के तहत देश में गरीब परिवारों का पांच लाख रुपये की धनराशि तक का सालाना इलाज मुफ्त किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है।
कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कहा कि टोहाना क्षेत्र आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है जल्द ही रसूलपुर में 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने मौके पर ही उज्ज्वला योजना के 10 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा भेंट कर लोगों संग जनसंवाद भी किया। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी गीतों के जरिये बेहतरीन प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media