आम जनता की हितों का ध्यान ही नहीं रखा गया – सुरेंद्र राठी |
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा है कि भाजपा सरकार के वित्त मंत्री ने बजट में आम जनता की हितों का ध्यान ही नहीं रखा गया। बड़ी दुर्भाग्य की बात है, कि इस बजट में युवाओं के रोजगार का जिक्र तक नहीं किया गया।जबकि सभी को मालूम है कि बेरोजगारी के चलते हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं युवा निराशा से भर चुके हैं,और नशे का शिकार होते जा रहे हैं। वहीं अगर शिक्षा की क्षेत्र की बात की जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में भी इस बजट ने निराशा के इलावा कुछ नहीं दिया। बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज , या प्रौद्योगिकी संस्थान का कोई प्रावधान इस बजट में नहीं है।
सरकार की मंशा हमारे देश और समाज के बच्चों को शिक्षा विहीन करने की है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया। वहीं यदि बात करें चिकित्सा के क्षेत्र की यहां भी निराशा ही देखने को मिली। चिकित्सा को लेकर ना कोई विशेष योजना लागू की गई और ना ही कोई बड़े चिकित्सा संस्थानों का जिक्र किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में आमजन को इलाज, टेस्ट, दवाइयां जैसी किसी सुविधा का कोई जिक्र नहीं। एक बार फिर से आयुष्मान नामक लॉलीपॉप जनता के हाथ में थमा देंगे, जिसका फायदा बहुत ही कम लोगों को है। वही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कहीं कोई योजना नहीं दिखाई दी, तो फिर जनता इस बार भी महंगाई की मार खाने के लिए तैयार रहे। आमजन को टैक्सों में कोई राहत नहीं दी गई, क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार का मकसद जनता की जेब से पैसा निकालना है, उसको राहत देना नहीं।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media