हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद जिला में नगर निगम फरीदाबाद में तैनात क्लर्क अरुण कुमार को 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार |
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देर शाम फरीदाबाद जिला में नगर निगम फरीदाबाद कार्यालय में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत क्लर्क अरुण कुमार को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अरुण कुमार द्वारा शिकायतकर्ता से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई है जिसमें से ₹5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media