विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी स्थानीय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने मुल्तानी चौक पार्क में नागरिकों की सुनी समस्याएं |
हरियाणा के शहरी स्थानीय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अशिक्षित व वंचित परिवारजन, जिनको सरकारी योजनाओं की सही जानकारी नहीं है, उनको विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं से रूबरू होने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। इसी कड़ी में आज मुल्तानी चौक पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ कमल गुप्ता ने आज हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने नागरिकों को जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को कार्ड भी सौंपे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज जयदेव नगर से 15 साल के एक दिव्यांगजन की दिव्यांग पेंशन नहीं बनी थी। बच्चे के परिजनों ने उसका सिर्फ मैन्युअल सर्टिफिकेट ही बनवा रखा था, जो हर पांच साल बाद अपडेट होना था और ना ही उसके परिवार को वर्तमान पेंशन पोर्टल के बारे में जानकारी थी। उन्होंने मौके पर ही सीएमओ को बुलाकर बच्चे की समस्या की जानकारी दी। इस उपरांत सीएमओ स्वयं बच्चे को अपनी कार से सिविल अस्पताल लेकर गई और जहां उन्होंने बच्चे की मेडिकल जांच के बाद विशेष बोर्ड का गठन कर इसके माध्यम से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया और उसके दिव्यांग सर्टिफिकेट को पोर्टल पर अपलोड करवाकर आगामी कार्यवाही को पूर्ण करवाया। इससे वंचित परिवार की समस्या का मौके पर ही समाधान हुआ।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media