हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि किसी भी विकासशील देश की उन्नति में युवाओं का अहम योगदान होता है। युवा शक्ति युवा सोच ही देश में बदलाव लाती है।
श्री कंवर पाल आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अग्रसेन कालेज जगाधरी के सभागार में नमो नव मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह युवाओं को अपनेपन और अभिभावक की भांति जागरूक करते हैं, यह सब अपने आप में बेहद ही सराहनीय एवं उत्सुकता का विषय है।
कंवर पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण आज विश्व में भारत अपनी विशेष पहचान रखता है। विश्व के अनेक देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से बहुत अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन शिक्षित व्यक्ति ही कर सकते हैं। उन्होंने सम्मेलन के माध्यम से युवाओं का आह्वान किया कि जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो गई है वे अपना वोट व मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाए। लोकतन्त्र की रूपरेखा का निर्माण मताधिकार के बल पर होता है। उन्होंने सम्मेलन में नवमतदाताओं को उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आप लापरवाह चालक से गाड़ी चलवाएंगे तो उसमें केवल उस चालक का ही नहीं बल्कि आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। इसी प्रकार हमें सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
कंवर पाल ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें वोट का महत्वपूर्ण अधिकार दिया है और हमें इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि वोट का हमारे जीवन में कितना महत्व है और वोट के महत्व को समझते हुए हमें अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। मतदान करने से नेता बनते हैं और नेताओं से ही सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और यहां पर जनप्रतिनिधि जनता की वोट से ही चुने जाते हैं ताकि अच्छी एवं मजबूत सरकार बन सकें। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि हमें मतदान न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, हमें ऐसे लोगों के बहकावे में भी नहीं आना चाहिए, क्योंकि संविधान ने हमें वोट का अधिकार दिया है जिसका हमें अवश्य प्रयोग करना चाहिए। एक वोट की बहुत कीमत होती है। हमें वोट अवश्य देना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारे एक वोट न देने से क्या फर्क पड़ता है। इस सोच को दूर रखकर अपने देश व प्रदेश की उन्नति में अहम योगदान देना चाहिए।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media
Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…
Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…
Scholars Merit, a dynamic IT consultancy firm headquartered in Noida, specializing in services such as…
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…
Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation Limited, one of India's leading producers of industrial & mining…