160 ग्राम चरस, 40 किलो डोडा व चूरा पोस्त बरामद, दो आरोपी काबू !
160 ग्राम चरस, 40 किलो डोडा व चूरा पोस्त बरामद, दो आरोपी काबू
चण्डीगढ़, 6 मार्च
हरियाणा पुलिस द्वारा सोनीपत जिले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 160 ग्राम अफीम, 40 किलो डोडा / चूरा पोस्त बरामद किया गया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव नांगल खुर्द (सोनीपत) निवासी सतबीर और जिला मधुबनी (बिहार) निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ को मंगलवाड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) से लाए थे। उनका मकसद इसे पास के इलाकों में खुदरा भाव बेचकर मुनाफा कमाना था।
पुलिस की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ जीटी रोड, मुरथल पर एक ढाबे के पास घूम रहे थे। सूचना को सही पाए जाने के बाद, पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके पास से 160 ग्राम अफीम, 40 किलो डोडा / चूरा पोस्त बरामद किया।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की आगे की जांच जारी है।